रिश्ते शायरी, कोट्स | अपने, | family quotes | relationship

 Categories:-

 Attitude Shayari   Suvichar   hearttouching  motivational    



जीवन अनमोल रिश्तों का उपहार है 

रोज़ जुड़ते रिश्ते नए 🌺

जैसे जीवन का हर दिन

अनमोल रिश्तों का त्योहार है 🌺



हर इंसान के पास जीने की
एक खूबसूरत वजह हमेशा होती है
और वह खूबसूरत वजह है
उसका परिवार


सच्चे रिश्तों में मुलाकात रोज नहीं होती
और ज़रूरी तो नहीं कि जो रोज याद आएं
उससे रोज ही बात हो


अपने तो बहुत सारे होते है,
पर कोई एक बहुत खास होता है,
जिससे बात करना बहुत अच्छा लगता है !


वो रिश्ते प्यारे होते है
जिन रिश्तों में बहस नहीं होती
वो रिश्ते बहुत प्यारे होते है
जिन रिश्तों में मन की बातें होती है

Rishtey-shayari
रिश्ते शायरी, कोट्स 

 रिश्ते जब दिल से हो तो 

अमीर-गरीब जात-पात और धर्म

यह सब मायने नहीं रखते 💓


पीठ पीछे हंसने वाले पीठ पीछे
बुराई करने वाले बहुत मिलते है
अपना तो वो होता है
जो आप को अपमानित होते हुए
नहीं देख सकता



Rishtey shayari

सच्चे रिश्तों में मुलाकात रोज़ नही होती

और जरूरी तो नहीं कि जो रोज़ याद आए 

उससे रोज़ ही बात हो 


हमे दिखावे के रिश्ते पसंद नहीं
हम रिश्ते दिल से निभाते है
मिलो तो हाल भी मत पूछना हमारा
अगर दिल रखने के लिए बात करते हो


शिकायतें मर जाती है इस दिल में
अपनी गलती भी कबूल करता हूँ
अपनों से प्रेम बहुत है
उनकी गलतियां भी भूल जाता हूँ


जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो
जहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो


अपनों की सूरत उतरते देखा है

बहुत गहरे थे रिश्ते

पल भर में बदलते देखा है

पहले हां में हां मिलाने वाले

फिर बातों से मुकरते देखा है

***


आपके कुछ अपने ही नहीं चाहते

आप आगे बढ़ो

कुछ अच्छा हो आपके साथ

***












Post a Comment

0 Comments