सुंदर विचार | सच्ची बातें | Shayari in Hindi | parshu shayari



जिसने आपका बुरा चाहा हो जो कभी आपके काम ना आया हो उसके लिए भी अच्छा सोचना इंसानियत है


जो हमारी खुशियों के लिए हार मान जाता है हम उससे कभी भी जीत नहीं सकते


जो कमाया है उसी से कमाओ
उसी से खर्च करो
उसी में खाओ
और उसी से बचाकर रखो


एहसानमंद बनो पर एहसान मत करो फ़रामोश बनो पर भगवान मत बनो
______________________________________


जो आपको पूरा ध्यान से सुनता हो
वो ही आपाको समझता है


जिनके घर का पानी भी पिया हो
उनके साथ धोखा नहीं करते


एक दूषित फल की प्राप्ति से अच्छा है
निराहार रहना..!!
-

जीवन में धारण करने योग्य वस्तु
केवल 'घृणा' है
'प्रेम' से ही सबकुछ प्राप्त करना संभव है

_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-


वक्त खराब चल रहा हो तो खामोश रहो

हारने वाले को ताने भी सुनने पड़ते है

::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-:::_-:


हो सके तो उसी से जाकर पूछ लो  

जिससे गलती हुई हो

यूं किसी का नाम बदनाम करना

 अच्छी बात नहीं होती

`.:'"°•`,.;'"`•°,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•``,.:'"°•`,.:'"°•


किसी को कुछ भी ज्यादा सोचो मत

तबीयत खराब हो जाती है 

°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.• °.•°.• °



जो असानी से मिलता है

उसे मुश्किल घड़ी में मत खोना 

और जो मुश्किल से मिलता है

उसे आसानी से मत खोना

............................................................................


गलतियां हम सबसे भी होती है

मान लेनी चाहिए...

;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;

sundar-vichar
जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो

जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो
जहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो

''''''''''''''''''''''""""''''"''"'"'"'"'"'"'""'"'"''"'"''"


अगर सामने वाले व्यक्ति को

हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो

तो ख़ुद को बदल दो

***********************************************


शरीर स्वस्थ है तो सबकुछ है
बिना स्वास्थ के आप लाचार बन जाते हो

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,



बात ना करने से प्यार कम नहीं होता
ज्यादा बात करने से प्यार नहीं बढ़ता

...............................................................................


इंसान के अच्छे गुण इंसान की सुंदरता को बढ़ाते है

------------------------------------------------------------------------


गलती कोई एक करता है सजा दोनों को मिलती है

_____________________________________________


किसी की बुराई करके हम
अपने लिए एक शत्रु को तैयार करते है
और अपने प्रति किसी के मन में घृणा

========================================

अपने माता-पिता और उम्र में ज्यादा, 
बड़े परिजन की बातों को नहीं टालते

हम जीना किताबों से ज्यादा
अपनी गलतियों से सीखते है


______________________________________
परिहास एक सीमा तक ठीक
एक गलत प्रयास
एक बड़े संकट की ओर ले जाता है।

Sundar-vichar




जिंदगी के सफ़र में आपको

कुछ लुटेरे मिलेंगे और कुछ लुटाने वाले


वो फ़रिश्ते होते है

जो किसी का भला करके

जिक्र किए बिना

चुपचाप चले जाते है

जो मनुष्य सम्मान के पात्र हो

उस मनुष्य में औरों से

प्राप्त होनेवाले सम्मान की

अभिलाषा नहीं रहती



फ़ैसला सही होना चहिए

लेकिन गलत तरीके से नहीं




जब मुझे कोई दुख देता है

तो दुख नही मेरे ही

गलतियों की सजा देता है

और मैं किसी को दोष नहीं

अपनी गलतियां सुधारता हूं



कुछ मसलों का हल
ख़ामोशी होती है।
क्योंकि आप जितना ज्यादा
बोलोगे उतना फँसते जाओगे


प्रशंसा, इनाम और नाम तो व्यापार में होते है

किसी मदद के बदले इसे चाहना

अच्छी बात नहीं होती



पैसों की क़ीमत समझो

खर्च करने से पहले कमाकर देखो

जब ना हो तुम्हारे पास

तो किसी से माँग कर देखो



एक छोटी सी मदद भी 

बहुत बड़ी बात होती है 

उनके लिए 

जिनका वक्त बुरा हो 




एक सुखी इंसान को 

दूसरे दुखी इंसान की 

कदर नहीं होती 



दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं

जिसे अपनी हर एक गलती का एहसास हो


खुश रहना हर कोई चाहता है 

लेकिन कोई खुद खुश रहना चाहता है 

और किसी की खुशी 

किसी और को खुश रखने में होती है 




जो दिखाई दे वो खूबसूरती नहीं 

खूबसूरती हमारी नजरों में होती है



Good thoughts 

हर कोई एक जैसा नहीं होता

कोई हमारी तरह भी होता है 

कोई हमसे भी ज़्यादा अच्छा होता है 


किसी के दिल में बसने के लिए बहुत समय लगता है पर उतरने के लिए एक पल काफी है



जो इंसान आपको एक बार धोखा दे सकता है 

वह दूसरी बार भी धोका देता है ...



जब छोटे बड़े होने की गलतफहमी में ही
तो बड़ी को भी उनके साथ
छोटा नहीं होना चाहिए


नहीं हो सोकता 

आपका काम

जब आप वो किसी 

और के भरोसे छोड़ देते हो



अगर आप पर कोई मुसीबत आने वाली है

तो ये सोचकर चलो की 

आपके मदद के लिए 

कोई नहीं है आने वाला 



कोई भी इंसान किसी को उतना ही समझ सकता है 

जितना वो खुद को समझता है 


Also read this some post _



दुख 

क्रोध का कारण है 

क्रोध 

अहंकार का कारण है

अहंकार 

पाप का कारण है 



सच्चा दान , सच्ची ईश्वर भक्ति 

और असीम प्रेम 

कोई दिखाकर नहीं करता



बडा इंसान वो होता 

जिसको सब इज्जत देते है

सबसे बडा इंसान वो होता है 

जो सब को इज्जत देता हो



 बात अच्छी नहीं कि 

आप दुखी हो

बात बहुत बुरी है 

जब आप किसी को दुख देते हो 


rishte  Mother Bad luck Sharabi   Self Respect   Mother Memories



पुण्य कोई कमाने वाली 

चीज नहीं 

पुण्य तो बिना स्वार्थ 

किसी की मदत करना है



बहस करने से ज्यादा अच्छा 

किसी से दूर भी जाओ 

तो मीठा बोलकर 



कभी किसी को 

इतना भरोसा मत दिलाओ 

कि तोडना भी... 

मुश्किल होजाए



शब्द जब तक दिल के अंदर है 

सुरक्षित है

अगर बाहर निकले तो बता नही सकते  ते

कहाँ तक जाएंगे



'हाथों के मार से ज्यादा' बातों के ताने "बहुत जोर से लगते है।



ज्यादा नही तो कम

पापी हर इंसान है

जो हुआ शरमिंदा

वो ही सच्चा है


Mother Memories   life  rishte father memories  Sad  about   friendship memories 



कई बर इंसान गलत नहीं होता,
उसके उसके हालात बुरे होते है।

काफी है कि जिंदा है

दो वक्त की रोटी 

और जिंदगी में सुकून है



Reality इंसान के शब्दों को कम कर देती है 


anger-quote
 Anger-quote

(¹) इंसान दुश्मन होता है खुद का,
और गुस्सा उसका सबसे बडा दुश्मन।


Nasib 


आप जो पाने की कोशिश करते हो 

वो आपके कर्म है 

आपको जो मिलेगा 

वो आपका नसीब है


Manners And advice Quote
Manners And advice Quote

मजाक सिर्फ उस इंसान के साथ करना

चाहिए

जो इंसान उस मजाक को सहता है...

जो मजाक दूसरों के साथ भी करता है।

______________________________________

Share On WhatsApp
Manners-and-advice-quote 

शिष्टाचार किसी दुकान में नही मिलता,
वो परवरिश मे होता है।

 
Share On WhatsApp
Manners and advice quote

इंसान खुबसूरत नहीं तो क्या हुआ,
अंदर से भी और बाहर से भी वो साफ सुथरा होना चाहिए,

बेशक मजाक किया करो 

अच्छी बात होती हैं 

लेकिन किसी के कमजोरियों का नहीं >



स्वाभिमान ही सबकुछ है 
वहाँ कुछ भी जरुरी नहीं 
जहाँ स्वाभिमान नहीं 




भगवान की भक्ति हो या माता पिता की सेवा दोनों में अंतर नहीं 

किसी की बूराई करना ठीक नहीं।
कौन क्या है? ये सब दिखाई देता है।




हर किसी को अपना दुःख मत बताना,
दुख का भागीदार कोई नहीं 


जिंदगी में वो गलती कभी भी मत करना 

जिससे आपके परिवार को तकलीफ हो 


अगर किसी बुराई
का नाश कर नहीं
सकते,
तो अच्छाई की एक नई
शुरुआत करो

 


खुद को किसी से कम मत समझो

हौसला मिलता है

 सबसे ज्यादा भी मत समझो

उसमें घमंड होता है




दिल बड़ा लगता है,
किसी को माफ करने के लिए भी,
और किसी से माफी माँगने के लिए
भी।


छोटी छोटी बातों पर नाराज़ होनेवाले
समझते कम शिकायत ज्यादा करते है
साथ कम और दूर जाया करते है

Manners 

कभी भी किसी के साथ 

ऐसे पेश मत आओ 

की उसे आप पर यकीन ही ना रहे


जो इंसान खुद खुश नहीं रह सकता
वो किसी को भी खुश नहीं रख सकता
.............................................................................

इंसान अपनी कीमत खुद ही
कम कर देता है
हर बार हर जगह ज्यादा बोलकर

............................................................................

जो पहले मिला वो सोना बाकी सब पत्थर

______________________________________

जहाँ शक है वहाँ समझ नही
जहाँ समझ नहीं वहाँ प्रेम नहीं

........................................................................

जहाँ अपनापन हो वहाँ जाओ
यहाँ हाल पूछने से पहले
जाने का जिक्र करते है
आपका साथ जिसके लिए सुकून हो
उसे मिलो
यहाँ मिलने से पहले
जाने का इंतजार करते है

.....................................................................

जो जेब में से आखिरी नोट भी
निकाल कर दे
.वो इंसान गरीब नहीं होता

__________________________________________

वक्त हो धन हो की प्रेम
जो जिस चीज की कद्र
नहीं करता
वो एक दिन उसी के लिए
तरसता है

.....................................................................

कुछ भुला दिया जाएगा कुछ छीन लिया जाएगा इंसान भी मिट्टी का एक दीन मिट्टी में मिल जाएगा

______________________________________

ज़रूरी है कि आपकी पीठ कौन थपथपाता है
आपके कंधे पर हाथ किसका है
आपसे हाथ कौन मिलाता
आपके साथ कौन चलता है
........................................................................

विश्वास अगर एक बार टूट जाए
तो कभी भी नहीं जुड़ता

............................................................................

दूसरों की खुशी से खुशी होनी चाहिए
जलन नहीं
नफ़रत बुराइयों से होनी चाहिए
औरों के काबिलियत से नहीं

.............................................................................

इंसान को अपने आप के प्रति
ईमानदार होना चाहिए
किसी को दिखाने के लिए नहीं
अपने आप के लिए अच्छा होना चाहिए

.............................................................................

पहले खुद देखो, ख़ुद सुनो, समझो
और फ़िर किसी के लिए कुछ कहो

...........................................................................

जिसे सोचने के लिए और
भावनाओं के लिए
आज़ादी ना मिले वो भी
एक कैदी है स्वतंत्र नहीं

.............................................................................

संयम और इंतज़ार मनुष्य का सबसे बड़ा
साहस है

............................................................................


जिंदगी जीना मुश्किल नहीं
लेकिन समझना बहुत मुश्किल

.............................................................................


झूठ अगर अच्छाई के लिए बोला जाए
तो सच से हज़ार गुणा अच्छा है
और दुसरा झूठ वो जिसे बोलकर हम
खुद को और किसी और को धोखा देते है

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

इंसान अपनी शक्ल से खूबसूरत
हो की ना हो
बातों से मीठा होना चहिए
शब्दों में सच्चाई और शुद्धता होनी चाहिए

...............................................................................

दुनिया का सबसे मीठा
और सबसे ज़हरीला फल
एक गलतफेहमी है

...............................................................................

कुछ दिन इंसान के ख़ामोशी के होते हैं,
किसी की ख़ामोशी को मज़बूरी मत समझना
जवाब देना सबको आता है,
किसी की मज़बूरी को कमजोरी मत समझना
कमजोड़ी ताकत बन जाती है,
ताकत कमजोड़ी बन जाती है
किसी की मजबूरी को कोसो मत,
किसी की गरीबी को लाचारी मत समझना !

...............................................................................

मिले गम तो सब को होता है
ना किसी का कम ना किसी का
ज्यादा होता है
ना लो तो कुछ भी नहीं लो तो
बहुत ज्यादा होता है

...............................................................................

गलत दोस्ती, गलत रिश्ते,
और गलत लोगों से आप को
सिर्फ़ अपमान और
नुकसान ही मिल सकता है।

...............................................................................

जुल्म करने वाला कायर

 सहने वाला भी कायर

और

देखने वाला भी कायर


............................................................................



तन और मन की पवित्रता ही परमानंद है ! पाप करने वाला मनुष्य जीवित होते हुए भी मृत के समान है !


..............................................................................

______________________________________

आप कोशिश करो, संयोग
से भगवान किसी ना किसी
को भेज ही देते है,
आपकी सहायता के लिए!

..............................................................................

शब्द और नज़र एक जैसे होते है ठीक से ना समझो और ना देखो तो ग़लतफ़हमी हो जाती है
..............................................................................

सजा मत भूलो कल मत भूलो थोड़ा जी लो थोड़ा मर लो

............................................................................

सुनाने वाले से ज्यादा सुनने वाला बड़ा होता है..!

............................................................................

आगे बढ़ो स्वीकार करो बदलाव निश्चित है निश्चिंत रहो

............................................................................

सलाह उसी को दो जिसे आपकी अहमियत हो किसी को उतनी ही दो जिसे जितनी जरूरत हो

............................................................................

शब्द जब तक दिल के अंदर है सुरक्षित है अगर बाहर निकले तो बता नही सकते कहाँ तक जाएंगे

............................................................................


हर सुबह एक मौका है ज़िंदगी जीने का

............................................................................

जीवन एक अवसर है सिर्फ सुखी रहो कोई प्रतियोगिता नहीं सिर्फ अपने आप को देखो

............................................................................

सबको समझो और ख़ामोश रहो

............................................................................

आपने समय व्यर्थ नहीं गवाया सब कुछ ठीक है आप अब भी कुछ ना कुछ सीख रहे जो कल काम आएगा

............................................................................

घृणा, ईर्ष्या, लोभ और आस के साथ इंसान कभी भी खुश नहीं रह सकता

...........................................................................

जीओ और जीने दो ! आज़ाद रहो और आज़ाद रहने दो !

...........................................................................

शिष्टाचार, अनुशासन की कमी होना
अपने कर्म से पीछे हटना
किसी अन्य मनुष्य को हानि पहुंचाता है

...........................................................................

सब अलग-अलग है सब कलाकार है कोई किसी से कम नहीं कोई न कोई खास बात सब में है

...........................................................................

पानी तब पियो जब बहुत प्यास लगे खाना तब खाओ जब बहुत भूख लगे अच्छी सेहत का राज़ नींद तब लो जब बहुत नींद आए

...........................................................................

बडा इंसान वो होता जिसको सब इज्जत देते है सबसे बडा इंसान वो होता है जो सब को इज्जत देता हो

........................................................................


सबसे प्रेम करो
सब पर दया करो
झुक जाए अगर दुश्मन
तो उसे भी माफ़ करो

______________________________________

फिर से एक बार प्रयास ही जीवन में कठिनाइयों का समाधान है

______________________________________

जीवन में कमाया हुआ सबसे बड़ा धन संकट के समय में साथ रहने वाला मित्र है

______________________________________

व्यक्ति का व्यक्तित्व शक्ल और नज़र से पता चलता है
शब्द, शब्दों के सुर और सुर में छिपी भावना से पता चलता है

______________________________________

इंसान के अच्छे दिन बताते है कि कितने अपने है बुरे दिन बताते है कि कौन अपना है

______________________________________

नज़र और निय्यत साफ़ होनी चाहिए इंसान को दूसरों की बुराई और खुद की तारीफ़ नही करनी चाहिए

______________________________________


आप किसी की तरह नहीं आप सबसे अलग हो आप अपनी तुलना किसी से मत करो

______________________________________

दोनों में से कोई एक चुनो और जान लुटा दो

______________________________________

सूरत जैसी सूरत हो सकती है, सीरत नहीं।

______________________________________


देख लो छू लो और महसूस करो यह सत्य है

...........................................................................

अपने राज़ किसी से नहीं कहते

किसी से भी नहीं

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ