जब तक जीना है सुख चैन से जिओ कल मर जाना है
इंसान को अपने आप के प्रति ईमानदार होना चाहिए किसी को दिखाने के लिए नहीं अपने आप के लिए अच्छा होना चाहिए
अगर कोई आपको अपनेराज़ की बात बताता हैतो वो अपनेतिज़ोरी की चाबी आपको देता है
अगर किसी बुराई का नाश कर नहीं सकते, तो अच्छाई की एक नई शुरुआत करो ।
***
एक सुखी इंसान को दूसरे दुखी इंसान की कदर नहीं होती
***
लोग तुम पर हँसेंगे
तुम्हें पागल कहेंगे
किसी को मत बताना
तुम तकलीफ़ में हो
तुम्हरा मज़ाक उड़ाएंगे
जो मनुष्य सम्मान के पात्र हो
उस मनुष्य में औरों से
प्राप्त होनेवाले सम्मान की
अभिलाषा नहीं रहती
***
हार का शोक मत मनाओ
जीतने से पहले जश्न मत मनाओ
अपने इरादों का बखान करके
बखेड़ा मत बनाओ
सुनाने वाले से ज्यादा सुनने वाला बड़ा होता है
***
अगर सामने वाले व्यक्ति को
हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो
तो ख़ुद को बदल दो
दूसरों की खुशी से खुशी होनी चाहिएजलन नहींनफ़रत बुराइयों से होनी चाहिएऔरों के काबिलियत से नहीं
जब मुझे कोई दुख देता है
तो दुख नही मेरे ही
गलतियों की सजा देता है
और मैं किसी को दोष नहीं
अपनी गलतियां सुधारता हूं
***
किसी की बुराई करके हमअपने लिए एक शत्रु को तैयार करते हैऔर अपने प्रति किसी के मन में घृणा
***
![]() |
हर कोई एक जैसा नहीं होता
कोई हमारी तरह भी होता है
कोई हमसे भी ज़्यादा अच्छा होता है
***
एक छोटी सी मदद भी
बहुत बड़ी बात होती है
उनके लिए
जिनका वक्त बुरा हो
***
मजाक सिर्फ उस इंसान के साथ करना
चाहिए
जो इंसान उस मजाक को सहता है...
जो मजाक दूसरों के साथ भी करता है।
वक्त हो धन हो की प्रेमजो जिस चीज की कद्रनहीं करतावो एक दिन उसी के लिएतरसता है
पहले खुद देखो, ख़ुद सुनो, समझोऔर फ़िर किसी के लिए कुछ कहो
जिसे सोचने के लिए अपनीभावनाओं के लिए और बात करने के लिएआज़ादी ना मिले वो भीएक कैदी है स्वतंत्र नहीं
जिंदगी जीना मुश्किल नहींलेकिन समझना बहुत मुश्किल
दुनिया का सबसे मीठाऔर सबसे ज़हरीला फलएक गलतफेहमी है
मिले गम तो सब को होता हैना किसी का कम ना किसी काज्यादा होता हैना लो तो कुछ भी नहीं लो तोबहुत ज्यादा होता है
तन और मन की पवित्रता ही परमानंद है ! पाप करने वाला मनुष्य जीवित होते हुए भी मृत के समान है !
आगे बढ़ो स्वीकार करो बदलाव निश्चित है निश्चिंत रहो
लालच से तकलीफ मिलती हैछोटी-छोटी गलतियों से दुःख मिलता हैदिल और जुबान कहीं का नहीं छोड़तेमोह मार डालता है
जीवन एक अवसर है सिर्फ सुखी रहो कोई प्रतियोगिता नहीं सिर्फ अपने आप को देखो
एक सुखी इंसान को दूसरे दुखी इंसान की कदर नहीं होती
जिसने आपका बुरा चाहा हो
जो कभी आपके काम ना आया हो
उसके लिए भी अच्छा सोचना
इंसानियत है
कोई कम कोई ज्यादा पाता है महान वो है जो त्याग देता है
देते समय मुस्कुरा कर दो लेते समय रोकर लो
वक्त हो धन हो की प्रेम
जो जिस चीज की कद्र नहीं करता
वो एक दिन उसी के लिए तरसता है
सलाह उसी को दो जिसे आपकी अहमियत हो
किसी को उतनी ही दो जिसे जितनी जरूरत हो
जो कमाया है उसी से कमाओ
उसी से खर्च करो
उसी में खाओ
और उसी से बचाकर रखो
जो सुंदर होता हैवो असुंदर को असुंदर नहीं कहता
किसी को समझना होतो उसके दिल को समझोकई बार इंसान वो भी बोल जाता हैजो वो बोलना नहीं चाहता
अगर कोई आपको अपनेराज़ की बात बताता हैतो वो अपनेतिज़ोरी की चाबी आपको देता है
तन और मन की पवित्रता हीपरमानंद है !पाप करने वाला मनुष्यजीवित होते हुए भी मृत के समान है !
इतना मीठा बोलो किदुश्मन भी पिघल जाएइतना प्रेम से रहो किपत्थर दिल भी बदल जाए
जिनके घर का पानी भी पिया होउनके साथ धोखा नहीं करते
***
सुनाने वाले से ज्यादा सुनने वाला बड़ा होता है
प्रेम सुंदरता से नहींगुणों से होता हैजिसके गुण ठीक ना होवो मन से उतर जाता है
पत्नी। वह है जो हर स्थिति मेंअपने पति के दुःख और सुख मेंसमान रूप से सहभागी हो।उसका कोई भी आचरण पति विरोधी न हो।अपने पति के मान को अपना सम्मान समझकरआचरण करे। मृदुभाषी हो ।अपने पति को पतन के रास्ते जाने सेआजीवन बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो ।
वक्त खराब चल रहा हो तो खामोश रहो
हारने वाले को ताने भी सुनने पड़ते है
हो सके तो उसी से जाकर पूछ लो
जिससे गलती हुई हो
यूं किसी का नाम बदनाम करना
अच्छी बात नहीं होती
किसी को कुछ भी ज्यादा सोचो मत
तबीयत खराब हो जाती है
जो असानी से मिलता है
उसे मुश्किल घड़ी में मत खोना
और जो मुश्किल से मिलता है
उसे आसानी से मत खोना
गलतियां हम सबसे भी होती है
मान लेनी चाहिए...
![]() |
जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दोजहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो
अगर सामने वाले व्यक्ति को
हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो
तो ख़ुद को बदल दो
शरीर स्वस्थ है तो सबकुछ हैबिना स्वास्थ के आप लाचार बन जाते हो
सबसे प्रेम करोसब पर दया करोझुक जाए अगर दुश्मनतो उसे भी माफ़ करो
पैसों की क़ीमत समझोखर्च करने से पहले कमाकर देखोजब ना हो तुम्हारे पासतो किसी से माँग कर देखो
नज़र और निय्यत साफ़होनी चाहिएइंसान को दूसरों की बुराईऔर खुद की तारीफ़नही करनी चाहिए
किसी की बुराई करके हमअपने लिए एक शत्रु को तैयार करते हैऔर अपने प्रति किसी के मन में घृणा
जहाँ शक है वहाँ समझ नहीजहाँ समझ नहीं वहाँ प्रेम नहीं
हम जीना किताबों से ज्यादाअपनी गलतियों से सीखते है
जिंदगी के सफ़र में आपको
कुछ लुटेरे मिलेंगे और कुछ लुटाने वाले
***
वो फ़रिश्ते होते है
जो किसी का भला करके
जिक्र किए बिना
चुपचाप चले जाते है
फ़ैसला सही होना चहिए
लेकिन गलत तरीके से नहीं
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
जब मुझे कोई दुख देता है
तो दुख नही मेरे ही
गलतियों की सजा देता है
और मैं किसी को दोष नहीं
अपनी गलतियां सुधारता हूं
कुछ मसलों का हलख़ामोशी होती है।क्योंकि आप जितना ज्यादाबोलोगे उतना फँसते जाओगे
प्रशंसा, इनाम और नाम तो व्यापार में होते है
किसी मदद के बदले इसे चाहना
अच्छी बात नहीं होती
एक छोटी सी मदद भी
बहुत बड़ी बात होती है
उनके लिए
जिनका वक्त बुरा हो
एक सुखी इंसान को
दूसरे दुखी इंसान की
कदर नहीं होती
***
जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दोजहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो
बहुत दूर तक जाना आसान हैअपने आप तक पहुँचने से ज्यादा
दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं
जिसे अपनी हर एक गलती का एहसास हो
***
खुश रहना हर कोई चाहता है
लेकिन कोई खुद खुश रहना चाहता है
और किसी की खुशी
किसी और को खुश रखने में होती है
***
जो दिखाई दे वो खूबसूरती नहीं
खूबसूरती हमारी नजरों में होती है
***
![]() |
हर कोई एक जैसा नहीं होता
कोई हमारी तरह भी होता है
कोई हमसे भी ज़्यादा अच्छा होता है
***
किसी के दिल में बसने के लिए बहुत समय लगता है पर उतरने के लिए एक पल काफी है
जो इंसान आपको एक बार धोखा दे सकता है
वह दूसरी बार भी धोका देता है ...
नहीं हो सोकता
आपका काम
जब आप वो किसी
और के भरोसे छोड़ देते हो
अगर आप पर कोई मुसीबत आने वाली है
तो ये सोचकर चलो की
आपके मदद के लिए
कोई नहीं है आने वाला
कोई भी इंसान किसी को उतना ही समझ सकता है
जितना वो खुद को समझता है
दुख
क्रोध का कारण है
क्रोध
अहंकार का कारण है
अहंकार
पाप का कारण है
सच्चा दान , सच्ची ईश्वर भक्ति
और असीम प्रेम
कोई दिखाकर नहीं करता
बडा इंसान वो होता
जिसको सब इज्जत देते है
सबसे बडा इंसान वो होता है
जो सब को इज्जत देता हो
बात अच्छी नहीं किआप दुखी हो
बात बहुत बुरी है
जब आप किसी को दुख देते हो
***
पुण्य कोई कमाने वाली
चीज नहीं
पुण्य तो बिना स्वार्थ
किसी की मदत करना है
बहस करने से ज्यादा अच्छा
किसी से दूर भी जाओ
तो मीठा बोलकर
***
कभी किसी को
इतना भरोसा मत दिलाओ
कि तोडना भी...
मुश्किल होजाए
***
शब्द जब तक दिल के अंदर है
सुरक्षित है
अगर बाहर निकले तो बता नही सकते ते
कहाँ तक जाएंगे
***
'हाथों के मार से ज्यादा' बातों के ताने "बहुत जोर से लगते है।
***
ज्यादा नही तो कम
पापी हर इंसान है
जो हुआ शरमिंदा
वो ही सच्चा है
***
कई बर इंसान गलत नहीं होता,उसके उसके हालात बुरे होते है।
काफी है कि जिंदा है
दो वक्त की रोटी
और जिंदगी में सुकून है
***
Reality इंसान के शब्दों को कम कर देती है
***
इंसान दुश्मन होता है खुद का,और गुस्सा उसका सबसे बडा दुश्मन।
![]() |
आप जो पाने की कोशिश करते हो
वो आपके कर्म है
आपको जो मिलेगा
वो आपका नसीब है
***
मजाक सिर्फ उस इंसान के साथ करना
चाहिए
जो इंसान उस मजाक को सहता है...
जो मजाक दूसरों के साथ भी करता है।
![]() |
शिष्टाचार किसी दुकान में नही मिलता,वो परवरिश मे होता है।
इंसान खुबसूरत नहीं तो क्या हुआ,अंदर से भी और बाहर से भी वो साफ सुथरा होना चाहिए,
बेशक मजाक किया करो
अच्छी बात होती हैं
लेकिन किसी के कमजोरियों का नहीं
***
स्वाभिमान ही सबकुछ हैवहाँ कुछ भी जरुरी नहींजहाँ स्वाभिमान नहीं
भगवान की भक्ति हो या माता पिता की सेवा दोनों में अंतर नहीं
किसी की बूराई करना ठीक नहीं।कौन क्या है? ये सब दिखाई देता है।
हर किसी को अपना दुःख मत बताना,दुख का भागीदार कोई नहीं
जिंदगी में वो गलती कभी भी मत करना
जिससे आपके परिवार को तकलीफ हो
***
खुद को किसी से कम मत समझो
हौसला मिलता है
सबसे ज्यादा भी मत समझो
उसमें घमंड होता है
दिल बड़ा लगता है,किसी को माफ करने के लिए भी,और किसी से माफी माँगने के लिएभी।
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ होनेवालेसमझते कम शिकायत ज्यादा करते हैसाथ कम और दूर जाया करते है
![]() |
कभी भी किसी के साथ
ऐसे पेश मत आओ
की उसे आप पर यकीन ही ना रहे
***
झूठ अगर अच्छाई के लिए बोला जाएतो सच से हज़ार गुणा अच्छा हैऔर दुसरा झूठ वो जिसे बोलकर हमखुद को और किसी और को धोखा देते है
जो आपसे अप्रसन्नहो सकता हैंवो आपसे प्रेमनहीं कर सकताजो अपके अप्रसन्नता सेदुखी हो जाता हैउससे ज्यादा आपसे कोईप्रेम नहीं कर सकता
जो इंसान खुद खुश नहीं रह सकतावो किसी को भी खुश नहीं रख सकता
इंसान अपनी कीमत खुद हीकम कर देता हैहर बार हर जगह ज्यादा बोलकर
जो पहले मिला वो सोना बाकी सब पत्थर
जहाँ शक है वहाँ समझ नहीजहाँ समझ नहीं वहाँ प्रेम नहीं
जहाँ अपनापन हो वहाँ जाओयहाँ हाल पूछने से पहलेजाने का जिक्र करते हैआपका साथ जिसके लिए सुकून होउसे मिलोयहाँ मिलने से पहलेजाने का इंतजार करते है
जो जेब में से आखिरी नोट भीनिकाल कर दे.वो इंसान गरीब नहीं होता
वक्त हो धन हो की प्रेमजो जिस चीज की कद्रनहीं करतावो एक दिन उसी के लिएतरसता है
कुछ भुला दिया जाएगा कुछ छीन लिया जाएगा इंसान भी मिट्टी का एक दीन मिट्टी में मिल जाएगा
ज़रूरी है कि आपकी पीठ कौन थपथपाता हैआपके कंधे पर हाथ किसका हैआपसे हाथ कौन मिलाताआपके साथ कौन चलता है
विश्वास अगर एक बार टूट जाएतो कभी भी नहीं जुड़ता
इंसान को अपने आप के प्रतिईमानदार होना चाहिएकिसी को दिखाने के लिए नहींअपने आप के लिए अच्छा होना चाहिए
पहले खुद देखो, ख़ुद सुनो, समझोऔर फ़िर किसी के लिए कुछ कहो
जिसे सोचने के लिए औरभावनाओं के लिएआज़ादी ना मिले वो भीएक कैदी है स्वतंत्र नहीं
संयम और इंतज़ार मनुष्य का सबसे बड़ासाहस है
जिंदगी जीना मुश्किल नहींलेकिन समझना बहुत मुश्किल
इंसान अपनी शक्ल से खूबसूरतहो की ना होबातों से मीठा होना चहिएशब्दों में सच्चाई और शुद्धता होनी चाहिए
दुनिया का सबसे मीठाऔर सबसे ज़हरीला फलएक गलतफेहमी है
कुछ दिन इंसान के ख़ामोशी के होते हैं,किसी की ख़ामोशी को मज़बूरी मत समझनाजवाब देना सबको आता है,किसी की मज़बूरी को कमजोरी मत समझनाकमजोड़ी ताकत बन जाती है,ताकत कमजोड़ी बन जाती हैकिसी की मजबूरी को कोसो मत,किसी की गरीबी को लाचारी मत समझना !
मिले गम तो सब को होता हैना किसी का कम ना किसी काज्यादा होता हैना लो तो कुछ भी नहीं लो तोबहुत ज्यादा होता है
गलत दोस्ती, गलत रिश्ते,और गलत लोगों से आप कोसिर्फ़ अपमान औरनुकसान ही मिल सकता है।
जुल्म करने वाला कायर
सहने वाला भी कायर
और
देखने वाला भी कायर
तन और मन की पवित्रता ही परमानंद है ! पाप करने वाला मनुष्य जीवित होते हुए भी मृत के समान है !
आप कोशिश करो, संयोगसे भगवान किसी ना किसीको भेज ही देते है,आपकी सहायता के लिए!
शब्द और नज़र एक जैसे होते है ठीक से ना समझो और ना देखो तो ग़लतफ़हमी हो जाती है
सजा मत भूलो कल मत भूलो थोड़ा जी लो थोड़ा मर लो
सुनाने वाले से ज्यादा सुनने वाला बड़ा होता है..!
आगे बढ़ो स्वीकार करो बदलाव निश्चित है निश्चिंत रहो
सलाह उसी को दो जिसे आपकी अहमियत हो किसी को उतनी ही दो जिसे जितनी जरूरत हो
शब्द जब तक दिल के अंदर है सुरक्षित है अगर बाहर निकले तो बता नही सकते कहाँ तक जाएंगे
हर सुबह एक मौका है ज़िंदगी जीने का
सबको समझो और ख़ामोश रहो
आपने समय व्यर्थ नहीं गवाया सब कुछ ठीक है आप अब भी कुछ ना कुछ सीख रहे जो कल काम आएगा
घृणा, ईर्ष्या, लोभ और आस के साथ इंसान कभी भी खुश नहीं रह सकता
जीओ और जीने दो ! आज़ाद रहो और आज़ाद रहने दो !
शिष्टाचार, अनुशासन की कमी होनाअपने कर्म से पीछे हटनाकिसी अन्य मनुष्य को हानि पहुंचाता है
सब अलग-अलग है सब कलाकार है कोई किसी से कम नहीं कोई न कोई खास बात सब में है
पानी तब पियो जब बहुत प्यास लगे खाना तब खाओ जब बहुत भूख लगे अच्छी सेहत का राज़ नींद तब लो जब बहुत नींद आए
बडा इंसान वो होता जिसको सब इज्जत देते है सबसे बडा इंसान वो होता है जो सब को इज्जत देता हो
सबसे प्रेम करोसब पर दया करोझुक जाए अगर दुश्मनतो उसे भी माफ़ करो
फिर से एक बार प्रयास ही जीवन में कठिनाइयों का समाधान है
जीवन में कमाया हुआ सबसे बड़ा धन संकट के समय में साथ रहने वाला मित्र है
व्यक्ति का व्यक्तित्व शक्ल और नज़र से पता चलता हैशब्द, शब्दों के सुर और सुर में छिपी भावना से पता चलता है
इंसान के अच्छे दिन बताते है कि कितने अपने है बुरे दिन बताते है कि कौन अपना है
नज़र और निय्यत साफ़ होनी चाहिए इंसान को दूसरों की बुराई और खुद की तारीफ़ नही करनी चाहिए
आप किसी की तरह नहीं आप सबसे अलग हो आप अपनी तुलना किसी से मत करो
दोनों में से कोई एक चुनो और जान लुटा दो
सूरत जैसी सूरत हो सकती है, सीरत नहीं।
देख लो छू लो और महसूस करो यह सत्य है
अपने राज़ किसी से नहीं कहते
किसी से भी नहीं
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
Ebook:
Motivational Shayari | Inspirational Shayari, quotes and thoughts
फिर से एक बार प्रयास ही जीवन में
कठिनाइयों का समाधान है
**
*
![]() |
सपने इतने बड़े होने चाहिए कि उसे पुरा करने के लिए,वक्त कम और जिंदगी छोटी लगे।
***
मन का परिवर्तन ही जिंदगी का पहला दिन और जिंदगी की पहली शुरुआत
***
आप किसी की तरह नहीं आप सबसे अलग हो आप अपनी तुलना किसी से मत करो
शाम से रात दूर नहीं होतीरात से सहर दूर नहीं होतीरात कितनी भी घनी होसहर से सुबह दूर नहीं होती
चलने वाले के लिए सौ रास्ते होते है
पाने वाले के लिए सौ मंजिले होती है
हारते वहीं लोग है
जिनकी उम्मीदें कम होती है
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
कहानी आपकी
और कहनी के किरदार भी आप
ना आपको कोई गिरा सकता है
और ना उठा सकता है
***
![]() |
कोई भी कुछ भी आपको कमजोर नही बना सकता
क्योंकि लड़ने का हौसला और आत्मशक्ति आपके भीतर है
अभी वक्त खराब है
वक्त को भी वक्त दो
कोई बात नहीं
उसे भी बदलने दो
***
अगर आप पर कोई मुसीबत आने वाली है
तो ये सोचकर चलो की
आपके मदद के लिए
कोई नहीं है आने वाला
***
गम आपके खुशी आपकी
किसी को आपसे क्या
जिंदगी आपकी
***
जानेवाले को इतना मत सोचो
हो सकता है उनका काम निकल गया
आपका दिमाग आपको वहीं बनाता हैजिसे पाने की कोशिश आप करते हैजो आप बनना चाहते है
मंजिल उन्हीं को मिलती है,जो हर हाल में चलना नहीं छोड़ते।
जो खोया है उसे मत सोचे
शुरुआत वहीं से करो
जहाँ से चलना शुरू किया था


.jpg)


















.jpg)
























.jpg)
















































































