जिसने आपका बुरा चाहा हो
जो कभी आपके काम ना आया हो
उसके लिए भी अच्छा सोचना
इंसानियत है
जो हमारी खुशियों के लिए
हार मान जाता है
हम उससे कभी भी जीत नहीं सकते
वक्त हो धन हो की प्रेम
जो जिस चीज की कद्र
नहीं करता
वो एक दिन उसी के लिए
तरसता है
जो कमाया है उसी से कमाओ
उसी से खर्च करो
उसी में खाओ
और उसी से बचाकर रखो
अगर कोई आपको अपने
राज़ की बात बताता है
तो वो अपने
तिज़ोरी की चाबी आपको देता है
एहसानमंद बनो पर एहसान मत करो
फ़रामोश बनो पर भगवान मत बनो
______________________________________
जो आपको पूरा ध्यान से सुनता होवो ही आपाको समझता है
जिनके घर का पानी भी पिया होउनके साथ धोखा नहीं करते
एक दूषित फल की प्राप्ति से अच्छा है
निराहार रहना..!!
-
जीवन में धारण करने योग्य वस्तु
केवल 'घृणा' है
'प्रेम' से ही सबकुछ प्राप्त करना संभव है
_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-
पत्नी। वह है जो हर स्थिति में
अपने पति के दुःख और सुख में
समान रूप से सहभागी हो।
उसका कोई भी आचरण पति विरोधी न हो।
अपने पति के मान को अपना सम्मान समझकर
आचरण करे। मृदुभाषी हो ।
अपने पति को पतन के रास्ते जाने से
आजीवन बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो ।
वक्त खराब चल रहा हो तो खामोश रहो
हारने वाले को ताने भी सुनने पड़ते है
::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-::::*_-:::_-:
हो सके तो उसी से जाकर पूछ लो
जिससे गलती हुई हो
यूं किसी का नाम बदनाम करना
अच्छी बात नहीं होती
`.:'"°•`,.;'"`•°,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•`,.:'"°•``,.:'"°•`,.:'"°•
किसी को कुछ भी ज्यादा सोचो मत
तबीयत खराब हो जाती है
°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.•°.°•.•°.•°.• °.•°.• °
जो असानी से मिलता है
उसे मुश्किल घड़ी में मत खोना
और जो मुश्किल से मिलता है
उसे आसानी से मत खोना
............................................................................
गलतियां हम सबसे भी होती है
मान लेनी चाहिए...
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो
जहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो
''''''''''''''''''''''""""''''"''"'"'"'"'"'"'""'"'"''"'"''"
अगर सामने वाले व्यक्ति को
हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो
तो ख़ुद को बदल दो
***********************************************
शरीर स्वस्थ है तो सबकुछ है
बिना स्वास्थ के आप लाचार बन जाते हो
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बात ना करने से प्यार कम नहीं होता
ज्यादा बात करने से प्यार नहीं बढ़ता
...............................................................................
इंसान के अच्छे गुण इंसान की सुंदरता को बढ़ाते है
------------------------------------------------------------------------
गलती कोई एक करता है सजा दोनों को मिलती है
_____________________________________________
किसी की बुराई करके हम
अपने लिए एक शत्रु को तैयार करते है
और अपने प्रति किसी के मन में घृणा
========================================
अपने माता-पिता और उम्र में ज्यादा,
बड़े परिजन की बातों को नहीं टालते
हम जीना किताबों से ज्यादा
अपनी गलतियों से सीखते है
______________________________________
परिहास एक सीमा तक ठीक
एक गलत प्रयास
एक बड़े संकट की ओर ले जाता है।
जिंदगी के सफ़र में आपको
कुछ लुटेरे मिलेंगे और कुछ लुटाने वाले
वो फ़रिश्ते होते है
जो किसी का भला करके
जिक्र किए बिना
चुपचाप चले जाते है
जो मनुष्य सम्मान के पात्र हो
उस मनुष्य में औरों से
प्राप्त होनेवाले सम्मान की
अभिलाषा नहीं रहती
फ़ैसला सही होना चहिए
लेकिन गलत तरीके से नहीं
जब मुझे कोई दुख देता है
तो दुख नही मेरे ही
गलतियों की सजा देता है
और मैं किसी को दोष नहीं
अपनी गलतियां सुधारता हूं
कुछ मसलों का हल
ख़ामोशी होती है।
क्योंकि आप जितना ज्यादा
बोलोगे उतना फँसते जाओगे
प्रशंसा, इनाम और नाम तो व्यापार में होते है
किसी मदद के बदले इसे चाहना
अच्छी बात नहीं होती
पैसों की क़ीमत समझो
खर्च करने से पहले कमाकर देखो
जब ना हो तुम्हारे पास
तो किसी से माँग कर देखो
एक छोटी सी मदद भी
बहुत बड़ी बात होती है
उनके लिए
जिनका वक्त बुरा हो
एक सुखी इंसान को
दूसरे दुखी इंसान की
कदर नहीं होती
दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं
जिसे अपनी हर एक गलती का एहसास हो
खुश रहना हर कोई चाहता है
लेकिन कोई खुद खुश रहना चाहता है
और किसी की खुशी
किसी और को खुश रखने में होती है
जो दिखाई दे वो खूबसूरती नहीं
खूबसूरती हमारी नजरों में होती है
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhxJWujP5sbJr6fW2xFBf49O780NwMi1s1pJuQO0Zdh-El53Y3Jx3TzwNu-9U9sSkLpwmPPMQBY7o5jdm2WWyMyjYGBS_f2LySFHKN5SEg95jLV0dvN4QP_uik4YFlc1KloPNiZR1li3rgmpexe7qWbO_jggxXWVYm9OQ8tWH_A3ERXXzMkdHHVPCdlkg/w320-h320/suvichar.jpg) |
Good thoughts |
हर कोई एक जैसा नहीं होता
कोई हमारी तरह भी होता है
कोई हमसे भी ज़्यादा अच्छा होता है
किसी के दिल में बसने के लिए बहुत समय लगता है पर उतरने के लिए एक पल काफी है
जो इंसान आपको एक बार धोखा दे सकता है
वह दूसरी बार भी धोका देता है ...
जब छोटे बड़े होने की गलतफहमी में ही
तो बड़ी को भी उनके साथ
छोटा नहीं होना चाहिए
नहीं हो सोकता
आपका काम
जब आप वो किसी
और के भरोसे छोड़ देते हो
अगर आप पर कोई मुसीबत आने वाली है
तो ये सोचकर चलो की
आपके मदद के लिए
कोई नहीं है आने वाला
कोई भी इंसान किसी को उतना ही समझ सकता है
जितना वो खुद को समझता है
Also read this some post _
दुख
क्रोध का कारण है
क्रोध
अहंकार का कारण है
अहंकार
पाप का कारण है
सच्चा दान , सच्ची ईश्वर भक्ति
और असीम प्रेम
कोई दिखाकर नहीं करता
बडा इंसान वो होता
जिसको सब इज्जत देते है
सबसे बडा इंसान वो होता है
जो सब को इज्जत देता हो
बात अच्छी नहीं कि
आप दुखी हो
बात बहुत बुरी है
जब आप किसी को दुख देते हो
rishte Mother Bad luck Sharabi Self Respect Mother Memories
पुण्य कोई कमाने वाली
चीज नहीं
पुण्य तो बिना स्वार्थ
किसी की मदत करना है
बहस करने से ज्यादा अच्छा
किसी से दूर भी जाओ
तो मीठा बोलकर
कभी किसी को
इतना भरोसा मत दिलाओ
कि तोडना भी...
मुश्किल होजाए
शब्द जब तक दिल के अंदर है
सुरक्षित है
अगर बाहर निकले तो बता नही सकते ते
कहाँ तक जाएंगे
'हाथों के मार से ज्यादा' बातों के ताने "बहुत जोर से लगते है।
ज्यादा नही तो कम
पापी हर इंसान है
जो हुआ शरमिंदा
वो ही सच्चा है
Mother Memories life rishte father memories Sad about friendship memories
कई बर इंसान गलत नहीं होता,
उसके उसके हालात बुरे होते है।
काफी है कि जिंदा है
दो वक्त की रोटी
और जिंदगी में सुकून है
Reality इंसान के शब्दों को कम कर देती है
![anger-quote anger-quote](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRZX6c0cXoQa5zi5UqrGXZxdriC5k-ZmkN0xdCK5uGouGG_X-v5fC20wPHsViIlVNiIF2MdOZ4wJEXlT86W2ENErCu_sYLsduuRg5rh5yiL84Zm_B3RL_VNa8Kt7E11TIjqZi2ASItAqxz/s1600/Anger-quote-01.jpeg) |
Anger-quote |
(¹) इंसान दुश्मन होता है खुद का,
और गुस्सा उसका सबसे बडा दुश्मन।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgeKi7fpkvkYJc1zVEN30-8_OLxDqDjYD9ncLxihUdx5Jfp1DNbANWyaBMdNt-2-N7AnuPJA6iMG8XQn0h5FjhdbS-LDgmXpsoo4xBLe6htwoZ9iFKrko2RBixlv2r4ePAy_uCsqmaUi5obJWHYN7opPPO_J8e2vx4EwoBdYWCzXrHphK56iK39lOmvJA/s320/luck%20quotes%20.jpg) |
Nasib |
आप जो पाने की कोशिश करते हो
वो आपके कर्म है
आपको जो मिलेगा
वो आपका नसीब है
![Manners And advice Quote Manners And advice Quote](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj79dDEaeu060MRLTa1c8ayy4UkTpp7YuDaE4OOVSdSOVpq7bhFlGps_lvUooqLY0BhmIgGokCQedpLJl0SiaV07OprbVkOw7ahdEt1qpFZrCkTDc9YBhbgOp2ZiTVUk5gcuIuBe_HJ09io/s1600/Manners-and-advice-quote-4.jpg) |
Manners And advice Quote |
मजाक सिर्फ उस इंसान के साथ करना
चाहिए
जो इंसान उस मजाक को सहता है...
जो मजाक दूसरों के साथ भी करता है।
______________________________________
![Share On WhatsApp Share On WhatsApp](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIhRDCGRH0zJqFUAoDBI1VlIaIyA1vhi_5eMOBRKAN-lak49UOdB8zp-uPXbJ5wreGIfsY5xsO8jB7TOAr4p486-YZRCqwNrQ4EWWEBwEIRDnZ3wdhACobr3taj6C4mvygRBurCxkG8QFk/s1600/Manners-and-advice-quote-2.jpg) |
Manners-and-advice-quote |
शिष्टाचार किसी दुकान में नही मिलता,
वो परवरिश मे होता है।
![Share On WhatsApp Share On WhatsApp](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjkhXYVjMqaYjcVujd0J05ZpzDnW1RnkdPOcLtvdi9NItvjUMl-nDKTodq4IjDVq-zPtRPtNiMPCZKg6wYOn6ESRBk-9MLEXtU71_XxkBLBJqZuYhR40-8FtEco0JHYAuG1-IWQ4z2QXmbS/s1600/Good-thought.jpg) |
Manners and advice quote |
इंसान खुबसूरत नहीं तो क्या हुआ,
अंदर से भी और बाहर से भी वो साफ सुथरा होना चाहिए,
Also read this some post _
बेशक मजाक किया करो
अच्छी बात होती हैं
लेकिन किसी के कमजोरियों का नहीं >
स्वाभिमान ही सबकुछ है
वहाँ कुछ भी जरुरी नहीं
जहाँ स्वाभिमान नहीं
भगवान की भक्ति हो या माता पिता की सेवा दोनों में अंतर नहीं
किसी की बूराई करना ठीक नहीं।
कौन क्या है? ये सब दिखाई देता है।
हर किसी को अपना दुःख मत बताना,
दुख का भागीदार कोई नहीं
जिंदगी में वो गलती कभी भी मत करना
जिससे आपके परिवार को तकलीफ हो
अगर किसी बुराई
का नाश कर नहीं
सकते,
तो अच्छाई की एक नई
शुरुआत करो
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3cMXVBn8ns6j7LsBfsMKUOEyqws-8oWafusLpmKDyaTzLqSCq37w-SQT2qXCajI7gsB4avn7tBx6FlakHpParpMSBFAzL6RKSYQqzwMz2N7h3jpLANt6mFIu-ZSeRVqY7F0eG9OVATK-Lzrkreva3AaIjhjHobHRRfiE4MeYqgYyrrmaNUzEk7osv0w/s320/shishtachar.jpg)
खुद को किसी से कम मत समझो
हौसला मिलता है
सबसे ज्यादा भी मत समझो
उसमें घमंड होता है
दिल बड़ा लगता है,
किसी को माफ करने के लिए भी,
और किसी से माफी माँगने के लिए
भी।
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ होनेवालेसमझते कम शिकायत ज्यादा करते है
साथ कम और दूर जाया करते है
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjLjfPg6PKC2wQdP9YKTZDZ5QFGtYkJYYC3syREALWUYzfvfltOjmlvnesAxJHXrh1fbs3tIxp_Peg2nczFahqPzvBxcKhxXhI87uoHggGcyzUhDuSZPqqG5Eb_QFY6bl0q-7n-8TBUbnIUxmImsl1LoHzI7v7FHHRgoqUUtlmkhnu2php-R6VEJ-JP8g/s320/shistachar%20shayari.jpg) |
Manners |
कभी भी किसी के साथ
ऐसे पेश मत आओ
की उसे आप पर यकीन ही ना रहे
जो इंसान खुद खुश नहीं रह सकता
वो किसी को भी खुश नहीं रख सकता
.............................................................................
इंसान अपनी कीमत खुद ही
कम कर देता है
हर बार हर जगह ज्यादा बोलकर
............................................................................
जो पहले मिला वो सोना बाकी सब पत्थर
______________________________________
जहाँ शक है वहाँ समझ नही
जहाँ समझ नहीं वहाँ प्रेम नहीं
........................................................................
जहाँ अपनापन हो वहाँ जाओ
यहाँ हाल पूछने से पहले
जाने का जिक्र करते है
आपका साथ जिसके लिए सुकून हो
उसे मिलो
यहाँ मिलने से पहले
जाने का इंतजार करते है
.....................................................................
जो जेब में से आखिरी नोट भी
निकाल कर दे
.वो इंसान गरीब नहीं होता
__________________________________________
वक्त हो धन हो की प्रेम
जो जिस चीज की कद्र
नहीं करता
वो एक दिन उसी के लिए
तरसता है
.....................................................................
कुछ भुला दिया जाएगा
कुछ छीन लिया जाएगा
इंसान भी मिट्टी का
एक दीन मिट्टी में मिल जाएगा
______________________________________
ज़रूरी है कि आपकी पीठ कौन थपथपाता है
आपके कंधे पर हाथ किसका है
आपसे हाथ कौन मिलाता
आपके साथ कौन चलता है
........................................................................
विश्वास अगर एक बार टूट जाए
तो कभी भी नहीं जुड़ता
............................................................................
दूसरों की खुशी से खुशी होनी चाहिए
जलन नहीं
नफ़रत बुराइयों से होनी चाहिए
औरों के काबिलियत से नहीं
.............................................................................
इंसान को अपने आप के प्रति
ईमानदार होना चाहिए
किसी को दिखाने के लिए नहीं
अपने आप के लिए अच्छा होना चाहिए
.............................................................................
पहले खुद देखो, ख़ुद सुनो, समझो
और फ़िर किसी के लिए कुछ कहो
...........................................................................
जिसे सोचने के लिए और
भावनाओं के लिए
आज़ादी ना मिले वो भी
एक कैदी है स्वतंत्र नहीं
.............................................................................
संयम और इंतज़ार मनुष्य का सबसे बड़ा
साहस है
............................................................................
जिंदगी जीना मुश्किल नहीं
लेकिन समझना बहुत मुश्किल
.............................................................................
झूठ अगर अच्छाई के लिए बोला जाए
तो सच से हज़ार गुणा अच्छा है
और दुसरा झूठ वो जिसे बोलकर हम
खुद को और किसी और को धोखा देते है
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इंसान अपनी शक्ल से खूबसूरत
हो की ना हो
बातों से मीठा होना चहिए
शब्दों में सच्चाई और शुद्धता होनी चाहिए
...............................................................................
दुनिया का सबसे मीठा
और सबसे ज़हरीला फल
एक गलतफेहमी है
...............................................................................
कुछ दिन इंसान के ख़ामोशी के होते हैं,
किसी की ख़ामोशी को मज़बूरी मत समझना
जवाब देना सबको आता है,
किसी की मज़बूरी को कमजोरी मत समझना
कमजोड़ी ताकत बन जाती है,
ताकत कमजोड़ी बन जाती है
किसी की मजबूरी को कोसो मत,
किसी की गरीबी को लाचारी मत समझना !
...............................................................................
मिले गम तो सब को होता है
ना किसी का कम ना किसी का
ज्यादा होता है
ना लो तो कुछ भी नहीं लो तो
बहुत ज्यादा होता है
...............................................................................
गलत दोस्ती, गलत रिश्ते,
और गलत लोगों से आप को
सिर्फ़ अपमान और
नुकसान ही मिल सकता है।
...............................................................................
जुल्म करने वाला कायर
सहने वाला भी कायर
और
देखने वाला भी कायर
............................................................................
तन और मन की पवित्रता ही
परमानंद है !
पाप करने वाला मनुष्य
जीवित होते हुए भी मृत के समान है !
..............................................................................
______________________________________
आप कोशिश करो, संयोग
से भगवान किसी ना किसी
को भेज ही देते है,
आपकी सहायता के लिए!
..............................................................................
शब्द और नज़र एक जैसे होते है
ठीक से ना समझो और ना देखो तो
ग़लतफ़हमी हो जाती है
..............................................................................
सजा मत भूलो कल मत भूलो
थोड़ा जी लो थोड़ा मर लो
............................................................................
सुनाने वाले से ज्यादा
सुनने वाला बड़ा होता है..!
............................................................................
आगे बढ़ो स्वीकार करो
बदलाव निश्चित है निश्चिंत रहो
............................................................................
सलाह उसी को दो
जिसे आपकी अहमियत हो
किसी को उतनी ही दो
जिसे जितनी जरूरत हो
............................................................................
शब्द जब तक दिल के अंदर है
सुरक्षित है
अगर बाहर निकले तो बता नही सकते
कहाँ तक जाएंगे
............................................................................
हर सुबह एक मौका है ज़िंदगी जीने का
............................................................................
जीवन एक अवसर है
सिर्फ सुखी रहो
कोई प्रतियोगिता नहीं
सिर्फ अपने आप को देखो
............................................................................
सबको समझो और ख़ामोश रहो
............................................................................
आपने समय व्यर्थ नहीं गवाया
सब कुछ ठीक है
आप अब भी कुछ ना कुछ सीख रहे
जो कल काम आएगा
............................................................................
घृणा, ईर्ष्या, लोभ और
आस के साथ इंसान
कभी भी खुश नहीं रह सकता
...........................................................................
जीओ और जीने दो ! आज़ाद रहो और आज़ाद रहने दो !
...........................................................................
शिष्टाचार, अनुशासन की कमी होना
अपने कर्म से पीछे हटना
किसी अन्य मनुष्य को हानि पहुंचाता है
...........................................................................
सब अलग-अलग है
सब कलाकार है
कोई किसी से कम नहीं
कोई न कोई खास बात सब में है
...........................................................................
पानी तब पियो जब बहुत प्यास लगे
खाना तब खाओ जब बहुत भूख लगे
अच्छी सेहत का राज़
नींद तब लो जब बहुत नींद आए
...........................................................................
बडा इंसान वो होता
जिसको सब इज्जत देते है
सबसे बडा इंसान वो होता है
जो सब को इज्जत देता हो
........................................................................
सबसे प्रेम करो
सब पर दया करो
झुक जाए अगर दुश्मन
तो उसे भी माफ़ करो
______________________________________
फिर से एक बार प्रयास ही जीवन में
कठिनाइयों का समाधान है
______________________________________
जीवन में कमाया हुआ सबसे बड़ा धन
संकट के समय में साथ रहने वाला मित्र है
______________________________________
व्यक्ति का व्यक्तित्व शक्ल और नज़र से
पता चलता है
शब्द, शब्दों के सुर और सुर में छिपी
भावना से पता चलता है
______________________________________
इंसान के अच्छे दिन बताते है कि
कितने अपने है
बुरे दिन बताते है कि कौन अपना है
______________________________________
नज़र और निय्यत साफ़
होनी चाहिए
इंसान को दूसरों की बुराई
और खुद की तारीफ़
नही करनी चाहिए
______________________________________
आप किसी की तरह नहीं
आप सबसे अलग हो
आप अपनी तुलना किसी से मत करो
______________________________________
दोनों में से कोई एक चुनो और जान लुटा दो
______________________________________
सूरत जैसी सूरत हो सकती है,
सीरत नहीं।
______________________________________
देख लो छू लो और महसूस करो
यह सत्य है
...........................................................................
अपने राज़ किसी से नहीं कहते
किसी से भी नहीं
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
0 टिप्पणियाँ