sad quotes |
सबके साथ रहकर देख लो
खुद के लिए थोड़ा वक्त ज़रूरी लगता है
मेरी तो नाराज़गी में भी देखो
कितनी सच्चाई है
रूठ कर चला जाऊं दूर
तो कभी लौटकर ना आऊं
अपनी सोच कैदी हूं
ना समझो कि मैं आज़द हूं
ख़ुद में बिखरता ख़ुद से उलझता
ख़ुद में सिमटा ख़ुद से लिपटा
ख़ुद में ही तबाह हूं
कातिल पर भी आ जाए
ये क़स्मत कुछ ठीक नहीं लगती
लोगों के शब्दों ने और समझ ने हमें नाराज़ कर दिया वरना गलत और बुरे हम बिल्कुल भी नहीं थे किसी को तकलीफ़ देना आदत नहीं हमारी कुछ वक्त के लिए किसी का रूठ जाना बर्दाश्त ना हुआ दर्द भी कोई हमारा - तुम्हारा नहीं होता टूटा मन कोई सवाल भी हमारा नही होता गम में मदिरा भी साथ छोड़ देती है कोई सनम कोई यारा नहीं होता नया पुराना और पुराना बेगाना हो जाता है रूठा टूटा अपना सपना हो जाता है कौन किसे चाहे यहाँ अँधेरे में नयन का भी सहरा नहीं होता उडते होश तनहा कोई खयाल-ए-ज़ेहन भी हमारा नहीं होता दिन-ब-दिन ढलती शाम डूबती नैया का किनारा नहीं होता दिन तो कट जाता है ऐसे-वैसे रात में खुद से मुलाक़ात होती है • category- तुम कुछ ऐसा करने की कोशिश मत करना कुछ ऐसा कहने की कोशिश मत करना जान जा सकती है मैरी तुम मुझे आज़माने की कोशिश मत करना मुझे रुलाकर वो खुद भी तो रोए होंगे हे भगवान मुझे फिर से माफ़ कर देना |
अपनी चीज़ें और दिल
किसी को दो तो खराब हो जाता है
चाहता हूँ
कि कुछ लोग मुझे याद ही ना करें
याद आउं तो बात करेंगे
चाहता हूँ
कि कुछ लोग मुझसे बात ही ना करें
बात हो तो याद आओ
दुखद स्थिति |
खुश नसीब है वो लोग जिन्हें
ईमानदार लोग मिलते हैं
वरना यहां तो पूरी दुनिया ही बेईमान है
.....
भूल जाओ
तो भूख नहीं,
मन में आया
तो कुछ नहीं खाया।
अपनों में छुपे हुए दुश्मन से ज्यादा अच्छा
तो एक दुश्मन ही अच्छा
○○○
मुझे अपना कहने वाले बहुत है
मुझे अपना कहने वाले बहुत है
'सिर्फ अपना कहने वाले बहुत है
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
कही खो जाता हूँ
खुद में खुद को खो देता हूँ
बुरी बात है कि मै शराब पीता हूँ
हाँ शराबी भी हूँ,
मयखाने में पीने आया हूँ,
बूरा ना समझो,
जख्मी हूँ,
जख्म सीने आया हूँ,
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
दर्द को भुलाने के लिए भी लोग शराब पीते है
मै थोडी ही लेता हूँ और जख्म हरे हो जाते हैं।
दिल की तनहाई है...
हाथो में शराब की बोतल...
और ठहरी साकी भी हैं...
बस अब ये वाली बिजली गरनी बाकी है...
पहले दवा की जाम जाम की दवा
चलो पहले जाम ही लेता हूँ दवा
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
0 टिप्पणियाँ