दिल को छू लेने वाली शायरी संग्रह | हिंदी शायरी | Hindi Status | Hindi SMS | taunt | anger


दो कौड़ी पर इतराने वाले

आ गए मशवरा देने



शायद कोई मिलने आया है
शायद किसी काम के बहाने आया है
शायद मिलने के बहाने काम लेकर आया है
शायद सिर्फ़ मिलने आया है


कोशिश करके देखता हूँ
तुम्हे बताता हूँ
यह कहकर
पानी में गिर गया पत्थर



कोई किसी से परेशान है
कोई अपने आप से परेशान है
क्या पता किसे किस बात का
बुरा लग जाए
क्या पता कौन किस बात से परेशान है

पहले खुद देखो खुद सुनो और खुद समझो
और फ़िर किसी के लिए कुछ कहो



शिकायतें ज्यादा खुद्दारी कम
जाने दो ये तुम्हारी हमारी कैसी
जज़्बात समझ ना सको किसी के
जाने दो ये होशियारी कैसी
खुद गलत रहो और लोग वाह! वाह! करे
मिटा दो ये बीमारी कैसी
सही गलत का फ़र्क समझते हो
छोड़ दो ये दिलदारी कैसी
मिले तो मुझे नहीं तो किसी को नहीं
छोड़ दो ये मक्कारी कैसी


जिस बात को प्यार से समझा सकते हो
उस बात को गुस्से से कहकर
डाँटने में कैसी समझदारी


मेहनत किसी और ने की
मैडल किसी और ने पा लिया
और ताली बजाने वालों ने
क्रेडिट खा लिया


किसी की ख़ामोशी का
इतना भी फ़ायदा मत उठाना
कि वो बात करने पर उतर आएँ
और आपकी धज्जियाँ उड़ जाएँ


अपना वक्त अच्छा चल रहा हो
तो इसका मतलब ये नहीं कि
औरों के साथ जैसे चाहो वैसे पेश आओ
वक्त सबके लिए बदलता है
जरूरत किसी की भी पड़ सकती है


गम बाँटने से
गम कम नहीं होता
गम बाँटने से
गम मिलता है


गलतियों का एहसास होता है
कुछ लोगों को
लेकिन माफ़ी मांगने में
शर्म आती है


कई नज़रे इनके कई मुँह
बेशर्मों के कई रूप


अभिमानी व्यक्ति को वक्त का तमाचा
बहुत जोर से पड़ता है
जिस क्षण वो किसी के दर्द पर
मुस्कुराता है
उसी क्षण उसकी तक़दीर में भी
दर्द लिखा जाता है


वो आ गए कुछ... दुआ देने
बदले में कुछ ... माँगने



किसी पर विश्वास करने से पहले किसी को

समझना पड़ता है

किसी से विश्वास की उम्मीद रखने से पहले

खुद भी किसी पर विश्वास करना पड़ता है


"ज़रूरी नहीं है कि जिस पर
हमें विश्वास हो
उसको भी हम पर विश्वास हो
और ना हम करवा सकते है कभी"


जिन लोगों की सोच ही घटिया होती है
वो बातों बातों में
खुद ही बयां कर देते है
कि वो कितने गिरे हुए हैं


किया किसी और ने नाम कोई और है
कामवाला तो कोई और
और कोई कामचोर है
किया कराया किसी और का
दिखाने वाला कोई और है
निशान किसी और के
हाथ कोई और है
चोर पे चोर सारे चोर
और चोरों का भी एक और चोर है


माना की हर दुआ पूरी नहीं होती
मगर हर चाहत भी तो अधूरी नहीं होती
जिस दिल में आप जैसे लोग रहते हो
उस दिल के लिए धड़कन भी ज़रूरी नहीं होती


भिखारी ने भीख माँगी भी नहीं
भीख देने वाले ने मना कर दिया


सबको समझता हूँ
किसी से शिकवा नहीं करता
सबकुछ समझता हूँ
किसी को रुसवा नहीं करता
-


भूल जाओ एक दिन 

वो यादें कैसी 

भुलाने की कोशिश करो जिसे

वो भुलाया नहीं जाता

Hindi-quotes
Hindi quotes

जब कोई बातों से आपाको चोट पहुंचाता है 

तो जवाब में उसका दिल तोड़ दो

जब जाना ही था, तो आए क्यों ?

जब आना ही था, तो गए क्यों ?

जब कुछ नहीं करना था, तो किया क्यों ?

जब करना ही था, तो पछतावा क्यों ?


कोई डूब जाता है
कोई कीसी को डूबा देता है
कोई किसी के लिए डूब जाता है
कोई किसी को साथ लेकर डूब जाता है


ना हमे जलन है किसी की
खुशियों से ना कोई दिक्कत
अगर होता है दुश्मन का भला
तो भगवान उसे भी खुश रखना


मकान कितना भी बड़ा बना लो
दिल छोटा हो
ਗੇ कुत्ता भी घर नहीं आता


जो ख़ामोश वो बहुत खुश
बताने वालों के गम थोड़े ज्यादा है


किसी के लिए दिल भी निकाल कर दी
तो भी वो आप पर यकीन नहीं करेगा



ये अकेला रहना भी महफूज़ लगाता है
क्या पता कब कौन जान का दुश्मन बन जाए


गम और शराब

जब एक हो जाते है

तब जिंदगी 

बर्बाद हो जाती है 


,
बहुत कीमती हो आप

कुछ खाकर सोना 

अपना ख्याल रखना

बहुत कीमती हो आप

और खुश होकर सोना 



जिनके ज़मीर जिंदा होते है
वो दूसरों की रोटी
और जमीन नहीं छीनते

hindi-shayri
खुद ही करो खुद ही भरो...

खुद ही करो खुद ही भरो

मज़ाक बनना है

खुद ही गलती करो 

खुद ही खुद को चोट दो 

खुद ही भरो 

शिकायत करनी है किसी से

तो खुद से करो 

ख़ुद ही कमज़ोर बनो 

खुद ही डूब मरो

हमारा वक्त कुछ भी नहीं...








अंदाज़ अच्छा है
किसी को खुद से दूर करना है
तो उसे नजरअंदाज करो


हमने फलाना-फलाना किया
हमने टिमका किया
और वो बहुत गरीब था
उसकी मदद की
ओर वो अफ़सर बन गया


इंसान के अच्छे दिन बताते है कि
कितने अपने है
बुरे दिन बताते है कि कौन अपना है...




अच्छा है कि कोई वहाँ तक पहुँच गया
अगर अहंकार नहीं होता तो बहुत दूर तक जाता



ईमान खो देने में देर नहीं लगती
बेईमान होने में देर नहीं लगती
एक बार आ जाए जिंदगी में खूब पैसा
इंसान को बदल जाने में देर नहीं लगती


शायरी लिखना कोई
होशियारी नहीं होती
ये दिल सबके पास नहीं होता


दिलों का अकाल पड़ा हुआ है
दिमाग़ सस्ते हों गए
जज़्बात खत्म हो गए
साजिशें भरी पड़ी है



आपका आना ज़रूरी है
तोहफ़ा तो आप खुद हो



सुनो याद की निशानी दोगे 
तो मै उसे खो दूंगा 
मुझे दिल का बक्सा ही 
संभाला नहीं जाता


किसी से बात करने के लिए 

'याद'

एक बहुत खुबसुरत वजह होती है 



ईमानदार को तो उतना नहीं,
पर चोरी करने वाले को डर बहुत होता है।


सब बदल जाते है,
कोई वक्त से बदल जाते है,
कोई बदलने वालों से बदल जाते है,


मेरे पिताजी कहा करते थे

बिल्ला अगर बीमार हो

तो चूहे को उसके पूँछ से

खेलना नहीं चाहिए


यहाँ कौन गरीब

कौन सरकार है

खून की कमी

माँगने वाले हज़ार है



Hindi-quote
Hindi-quote

हर किसी को कुछ न कुछ परेशानी होती है,
पर इसे कोई दिखा कर रोता है, 
तो कोई छुपा कर मुस्कुराता है।


वक़्त के साथ इंसान के हालात
बदल जाते हैं लेकिन
याद रह जाता है कि कौन
किस तरह से पेश आया था


उसे लगाव हो गया है तुमसे
मासूम है रुलाओ मत उसे
-


देखा है लोगों को
बहुत करीब से
जिनकी जेब भरी थी
वो भी बहुत गरीब थे


देखो आज़ के अच्छे पति-पत्नी
जिन्हें डर लगता हैं
कि कहीं आपस में शक ना हों जाए

hindi-quote
Hindi-quote 

'हाथों के मार से ज्यादा' बातों के ताने "बहुत जोर से लगते है।

Hatho ke maar se jaata 
Baton ke tane bahut zor se lagate ha


सोचने पर पाबंदी नहीं
कोई कुछ भी सोच सकता है







दिल टूटता भी है तो पूरी तरह से
टूटना चाहिए
ये थोडा-थोडा टूटने वाले लोग
दिल तोड़ते फिरते है




Heart-quote
Heart-quote 

किसी के दिल में बसने के लिए बहुत समय लगता है,
पर उतरने के लिए एक पल काफी है।


बहुत दिनों के बाद मिला है दोस्त

ये मौसम कुछ फीका है 🥂🍸

आ कुछ कड़वा तीखा और नमकीन

लेते हैं 🍺🍻

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है


क्या-क्या इन्तज़ाम करोगे 

मै आ रहा हूँ दोस्तों 🥃🫕🍟🍗

कागज और पेन है मेरे साथ 

बस एक बोतल...रख देना 🍖🍲🎁🍾

 


काम तो मेरे बहुत जरुरी होते है 🍸🥂

पर बार दिखते ही मामला बिगड जाता है🍺🍻


बहुत दूर से अपने घर
आया हूं
आजकल शराब पीना नहीं
अपनों के लिए जीना

अच्छा लगता है

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है


मांगा भी तो क्या मांगा
मुझसे तोहफ़े में मेरी ही खुशी
अब मुझे अमीर बनना पड़ेगा


उनका वक्त वक्त
हमारा वक्त कुछ भी नहीं
उनके काम जरूरी
हमारे काम कुछ भी नहीं


बहुत बड़ी भूख होती है
कुछ लोगों की
इनकी ज़िंदगी में कुछ भी ठूस दो
नहीं मिटेगी


अपने दुख को ज़रा छुपा दो इससे
अपनों को तकलीफ़ होती है
अपना सुख भी ज़रा छुपा दो इसपर
दुश्मन की नज़र लग जाती है


पीठ पीछे हंसने वाले पीठ पीछे
बुराई करने वाले बहुत मिलते है
अपना तो वो होता है
जो आप को अपमानित होते हुए
नहीं देख सकता


हालचाल पूछो

पूछो कि क्या चल रहा है

लेकिन ये मत कहना

कि क्या करना है


जो प्यार करता है
वो शक नहीं करता
जो शक करता है
वो प्यार ही नहीं करता

याद तो लोग भगवान को भी करते है
दुख
में
सुख में भूल जाते है
नाम लेते है
डर से
और हँसकर भूल जाते है


कोई समझने वाला चाहिए
कोई बताने वाला चाहिए
खुद ही खुद को तसल्ली देते है
कोई राह दिखाने वाला चाहिए
शीशे अलग-अलग चेहरे दिखाते हैं
कोई सूरत दिखाने वाला चाहिए
तारीफ़ करने वाले बहुत है
कोई डांटने वाला चाहिए
कहने को कहते है कहने वाले अपने
कोई साथ निभाने वाला चाहिए


चेहरा देखते है, झांककर देखते है,
रंग देखते है, मुड़कर देखते है,
पसंद नहीं आता, पसंद करते है,
जेब देखते है, कपड़ा देखते है,
आईना कहां रखा है, यहां-वहां देखते है,
खुद का पता कहां है, पलटकर देखते है
खुद से फुर्सत कहां, कहां रहते है


अगर कोई आपको अपने
राज़ की बात बताता है
तो वो अपने
तिज़ोरी की चाबी आपको देता है


किसी से कोई उम्मीद ही मत रखो
टूटने की नौबत ही नहीं आएगी


जो इंसान खुद खुश नहीं रह सकता
वो किसी को भी खुश नहीं रख सकता


कोई किसी से परेशान है
कोई अपने आप से परेशान है
क्या पता किसे किस बात का
बुरा लग जाए
क्या पता कौन किस बात से परेशान है
***


आपके कुछ अपने ही नहीं चाहते
कि आप आगे बढ़ो
कुछ अच्छा हो आपके साथ


किसी को ऐसी दुआ भी मत दो
कि उसकी खुद्दारी को चोट पहुंचे


शिकायतें ज्यादा खुद्दारी कम
जाने दो ये तुम्हारी-हमारी कैसी
जज़्बात समझ ना सको किसी के
जाने दो ये होशियारी कैसी
खुद गलत रहो और लोग वाह! वाह! करे
मिटा दो ये बीमारी कैसी
सही गलत का फ़र्क समझते हो
छोड़ दो ये दिलदारी कैसी
मिले तो मुझे नहीं तो किसी को नहीं
छोड़ दो ये मक्कारी कैसी


किया किसी और ने नाम कोई और है
कामवाला तो कोई और
और कोई कामचोर है
किया कराया किसी और का
दिखाने वाला कोई और है
निशान किसी और के
हाथ कोई और है
चोर पे चोर सारे चोर
और चोरों का भी एक और चोर है


यहां सिर्फ़ चलना सिखाया जाएगा
बचपन में गिरोगे तो उठाया जाएगा
मर जाओगे एक दिन
और सिर्फ़ कंधा दिया जाएगा


छूने से तो दिल भी मिल जाते है
मन में मैल का होना पाप कहते है


जहाँ अपनापन हो वहाँ जाओ
यहाँ हाल पूछने से पहले
जाने का जिक्र करते है
आपका साथ जिसके लिए सुकून हो
उसे मिलो
यहाँ मिलने से पहले
जाने का इंतजार करते है


किसी ने झूठ बोला
किसी ने यकीन किया
किसी ने किसी को आजमाया
और फिर प्यार हो गया



शायद वो आपसे
बात नहीं कर सकता
शायद वो आपसे
बात करना नहीं चाहता
जिसे हर बार खुद होकर
बात करना पड़े
वो शायद अपको भूल गया होगा


जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो
जहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो


हमे दिखावे के रिश्ते पसंद नहीं
हम रिश्ते दिल से निभाते है
मिलो तो हाल भी मत पूछना हमारा
अगर दिल रखने के लिए बात करते हो


मेरे पिताजी कहा करते थे
बिल्ला अगर बीमार हो
तो चूहे को उसके पूँछ से
खेलना नहीं चाहिए

अपने दुख को ज़रा छुपा दो इससे
अपनों को तकलीफ़ होती है
अपना सुख भी ज़रा छुपा दो इसपर
दुश्मन की नज़र लग जाती है


जब अँधेरा घना हो
जब अँधेरा घना हो तो दीया
जला दीजिए
बवाल क्यों करते ही जरा
होश में आइए
जब मामला ठीक ना हो तो शीर
क्यो मचाते हो
जरा आहिस्ता सुनाइए
जब कुछ ठीक हो तो इतना क्यों
इतराते ही
जरा नज़ाकत से पेश आइए
जब मिले तब मिले इतना क्यों
मचलते हो
जरा सब्र से काम लीजिए


प्रशंसा, इनाम और नाम तो
व्यापार में होते है
किसी मदद के बदले इसे चाहना
अच्छी बात नहीं होती


अगर कोई इस भ्रम में जीता है
कि आप उसके बीना जी ही नहीं सकते
तो उसका भ्रम तोड़ दो


कुछ खाकर सोना 
अपना ख्याल रखना
बहुत कीमती हो आप
और खुश होकर सोना 
***

कभी वादा निभाने चले जाओ
कभी उम्मीद जगाने चले जाओ
भूखों की भीड़ है महंगे शहर में
कभी हिम्मत देने चले आओ
नफ़रत सस्ती है दिल के बाजार में
कभी मोहब्बत देने चले जाओ
कुछ ला ना सको तो क्या
कभी खाली हाथ मिलने चले आओ
शोर में सुनाई नहीं देती आवाज़
कभी बात करने चले आओ


पहले वाले तू भी खुश रहना
क्योंकि तू जिसके लिए रोता है
देख वो दूसरे वाले के साथ खुश है


जिसने माफ़ी ना मांगी हमने तो
उनको भी माफ़ कर दिया
कोई घोर गलती तो नहीं थी
और माफ करने वालों ने हमे
बेझिझक माफ़ कर दिया


जो जायज़ ना हो वो रिश्ता भी तोड़ दो
जहाँ सम्मान ना मिले वो जगह ही छोड़ दो



ज़रूरी है कि आपकी पीठ कौन थपथपाता है
आपके कंधे पर हाथ किसका है
आपसे हाथ कौन मिलाता
आपके साथ कौन चलता है


लोग तुम पर हँसेंगे

तुम्हें पागल कहेंगे

किसी को मत बताना

तुम तकलीफ़ में हो

तुम्हरा मज़ाक उड़ाएंगे


मै जिस दिन लिखना छोड़ दूँ

समझ लेना

सुधर गया हूँ

नहीं तो गुज़र गया हूँ


पीठ पीछे हंसने वाले पीठ पीछे
बुराई करने वाले बहुत मिलते है
अपना तो वो होता है
जो आप को अपमानित होते हुए
नहीं देख सकता


जरूरी नहीं की किसी से कुछ
कहो और सुनो
खामोशी कहती भी है और
सुनाती भी है


ईमान खो देने में देर नहीं लगती
बेईमान होने में देर नहीं लगती
एक बार आ जाए जिंदगी में खूब पैसा
इंसान को बदल जाने में देर नहीं लगती


देखा है लोगों को
बहुत करीब से
जिनकी जेब भरी थी
वो भी बहुत गरीब थे


इंसान के अच्छे दिन बताते है कि
कितने अपने है
बुरे दिन बताते है कि कौन अपना है


किसी पर हँसने से ज्यादा
किसी को हँसाना बहुत मुश्किल होता
और ये काम महान लोग करते है
आम लोग नहीं


सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भी
नहीं छिपती
यहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हार
हज़ार बार किया जाता है


मनमानी करने वाले
बहुत मिलेंगे यहां
दिल रखने वाले जिंदगी में
कभी-कभी मिला करते है


इंसान अपनी कीमत खुद ही
कम कर देता है
हर बार हर जगह ज्यादा बोलकर


यहां हर कोई अपने आप को
होशियार समझता है
हर कोई एक दूसरे को
बेवकूफ समझता है


जो चला जा सकता है आपसे दूर
वो अपना कैसा
जो वापस लौट कर ना आए
वो अपना कैसा
जिसे फ़र्क ना पड़े अपके होने ना होने से
वो अपना कैसा


किसी और की क्या जरूरत
अगर खुद से प्यार करोगे
तो आईने के साथ ही खुश रहोगे


मांगने वाला नहीं देनेवाला बनो, 
नाराज़ हो जाता है दिल,
तुम शोक मनाओ कुछ कम देकर, 
लेने की नौबत आती है,
तुम दोनों हाथों से दो 
एक हाथ से लेकर,
निकलते है शब्द किसी के लिए बहुआ बनकर,
तुम आज़ाद हो जाओ 
किसी के लिए दुआ बनकर,
उठते हैं हाथ बुराई बनकर, 
निकलते है किसी के लिए अंधेरा बनकर, 
गैर नहीं होता कोई,
तुम जाओ किसी के जिंदगी में चिराग लेकर,
सबके काम आते हो, 
कोई तुम्हारा नहीं होता,
तुम सबके हो जाओ, 
चाहे दूर जाकर,
दुश्मन नहीं होता कोई, 
हँसी आती है अपनों के दर्द पर,
तुम खुशी मनाओ, 
अपनों को खुश देखकर


विश्वास अगर एक बार टूट जाए
तो कभी भी नहीं जुड़ता


जिंदगी जीना मुश्किल नहीं
लेकिन समझना बहुत मुश्किल


कोई भी इंसान हर दर्द से
गुजर सकता है पर वो अपनों को
तकलीफ़ में देख नहीं सकता


पहले खुद देखो ख़ुद सुनो 
फिर खुद समझो
और फ़िर किसी के लिए कुछ कहो
***


चुगली करना लोगों का मनपसंद
काम है
चापलूसी करना लोगों को
अच्छा लगता है


जिंदगी का असली मजा तो तब है
जब बटुए में पैसे ना हो
और अपने दम पर चलना हो


सूरत जैसी सूरत हो सकती है,
सीरत नहीं।


कभी मन हुआ तो हमसे भी
बात किया करो, हम तो
आपकी रोज़ याद करते है,


शायद कोई मिलने आया है
शायद किसी काम के बहाने आया है
शायद मिलने के बहाने काम लेकर आया है
शायद सिर्फ़ मिलने आया है


दूसरों की खुशी से खुशी होनी चाहिए
जलन नहीं
नफ़रत बुराइयों से होनी चाहिए
औरों के काबिलियत से नहीं


लोगों की खोखली बातें
सुनने का शौक नहीं
तनहा रहूँ तो कुछ
आराम मिल जाए


बातें भी उसी से करो
जो आपको सुनना पसंद करता हो
यहां किसी को किसी की
कहानी सुनने में रूचि नहीं


जिसको जो अच्छा लगे
उसको वो मिले
हमारी तो ख्वाहिशें भी
बदलती रहती है


जब क़िस्मत खराब हो
तो वक्त की क्या बात है
जब वक्त खराब हो
तो इंसान की क्या औकात है


दोनों अपनी-अपनी जगह सही थे
आग किसी तीसरे ने लगाई थी


अपना काम हो गया
दूसरों का बिगाड़ दो
अपना घर बस गया
दूसरों का उजाड़ दो


एक-एक करके सबकी याद आती है
बात सबसे करने का दिल करता है
जब मौत नजदीक आती है


अगर दोनों खुश है
अपनी जिंदगी में
तो तीसरे का निकल जाना ठीक


मिले गम तो सब को होता है
ना किसी का कम ना किसी का
ज्यादा होता है
ना लो तो कुछ भी नहीं लो तो
बहुत ज्यादा होता है


हमे पत्थरों की चाहत भी नहीं
हमे तो फूल खुशबू
चाँद और सितारे पसंद है


किसी को सिरहाने
मिले ना मिले
किसी को तकिया
चाहिए पैरो तले


दिल लगाकर करो
तो कोई भी काम बुरा नहीं
अगर ईमानदारी से करो
तो कोई भी काम छोटा नही


आपका पेन छाता और जूता
कभी भी आपका नहीं रहता होगा
क्योंकि इसे मांगने वाले
ना खरीदते है ना लौटाते हैं





• category -

(1) sad shayari  सैड शायरी     (2) Breakup love💔

(3) सुंदर विचार   (3) Love shayari ❣️   (4) Mother मां

(5) Attitude      (6) रिश्तों पर सैड शायरी      (7) शराबी 

(8) heart touching   (9) father पिताजी  (10) 

Family रिश्ते  (11) God भगवान / भक्ती       (12) 

memories यादें 

(13) Friendship दोस्ती  (14) Motivational  (15) 

people लोग

Post a Comment

0 Comments