Love | प्रेम | हिन्दी कविताएँ | shayari love ❤❤❤ | parshu shayri



Love shayari
Love shayari

कैदी इश्क के हम वक्त बदलता है

मगर आदत नहीं जाती

इश्क इबादत है प्रेमी मरते है

मगर दिल से चाहत नहीं जाती



जीवन में धारण करने योग्य वस्तु
केवल 'घृणा' है
'प्रेम' से ही सबकुछ प्राप्त करना संभव है


कोई भी इस दुनिया में बदसूरत नहीं
जिससे हो जाए प्यार
उससे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं


ना स्वेत कमल, ना ब्रह्म कमल
ना रक्त कमल, ना नील कमल
है नयन कमल, है प्रीत कमल
है कमलों में सर्वश्रेष्ठ कमल
ऐसे है मेरे हृदय कमल


अभी उन्हें याद करने बैठे हैं,
ऐ साँसों ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से इबादत करने बैठे हैं,
सर झुकाने को अभी फुरसत नहीं है!
अभी उन्हें याद करने बैठे हैं,
ऐ दुनिया जहां के गमों जरा देर ठहरो,
वो बेहिसाब याद आने लगे हैं,
आँसू बहाने को अभी फुरसत नहीं है!
कि जख्म भर जाते हैं, कि दर्द भूल जाते हैं,
ज़रा देर ठहरो ऐ यादों
कि दिल अभी भरा नहीं है,
बिना उनके यादों के दिल
बहलाने को फुरसत नहीं है!


प्रेम तो मिलन जुदाई से परे होता है
उनके साथ बिताया हुआ एक पल भी
सौ जन्मों का सुख के बराबर होता है

दिल की धड़कन भी

तुम हो ❤️

दिल है मेरे सीने में

इस बात का एहसास भी तुम हो ❤️

love-shayari
कब किससे और कहां हो जाए
बता नहीं सकते

...कब किससे और कहां हो जाए
बता नहीं सकते...
...प्यार कहते है जिसे
उसे जता नहीं सकते...


... प्रेम भी एक रोग है
दर्द पहले होता है...
...और फिर महसूस होता है कि
हुआ है


मै नाराज़ होकर भी उनसे
नाराज़ नहीं हो सकता
उन पर आया गुस्सा भी
पानी की तरह बह जाता है


तुमको छूने से भी ज्यादा
तुमसे प्रेम करना बहुत अच्छा लगता है
मेरे नजरों की खूबसूरती को
तुमसे दिल लगाना बहुत अच्छा लगता है


प्रेम में कुछ कहने-सुनने की
कुछ समझाने की
आवश्यकता ही क्या है
प्रेम में मन से मन की बात
मन से ही होती है


एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक कमरा, एक थाली और एक कटोरी ले आएंगे। 
और चम्मच खो गया तो, फिर तो हम दोनों भूखे रह जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
वो हमें अपने हाथों से खिलाएं
और हम उनके हाथों से खायेंगे।
एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक बिछौना, एक तकिया और एक रजाई ले जायेंगे।
और घर पर मेहमान आ गए तो, फिर तो हम जागते रह जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
वो हमें गाना गाकर अपनी गोद में सुलाएं
और हम सुकून से सो जायेंगे। 
एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक दिल, एक जान और एक धड़कन बन जायेंगे 
दिल की बस्ती में, महंगी सस्ती में, गुजारा कर लेंगे।
और कार की जरुरत हुई तो, फिर हम दोनों घूमने कैसे जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
हम उनको अपनी बाहों में उठाकर घुमाने ले जाएं
और हम सारा जहान घूमकर आयेंगे।


जब तुम बहुत याद आते हो
तो तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूं
जब तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूं
तब तुम बहुत याद आते हो


हर किसी के लिए दिल धड़कता नहीं
प्यार उसी से होता है जो यादों में रहता हो



प्रेम ना कोई कर्ज ना व्यवहार है
प्रेम जीवन को और जीना सिखाता है


थोड़ी शर्म आती है
जी थोड़ा घबराने लगता है
वो सामने आती है और
दिल धड़कने लगता है

प्रेम आत्मा का बंधन है
विवाह शारीर का


राँझा की ख़्वाहिश ही
कितनी होती है
वो तो अपने हीर के
एक झलक का दीवाना है


उनसे कभी मन भर के
बात ही नहीं हुई
कभी समय और मौका नहीं था
तो कभी माहौल नहीं था


प्रेम का अर्थ सिर्फ़ प्रेम करना है
प्रेम के बदले प्रेम चाहने वाले
नहीं जानते कि प्रेम क्या होता है



प्रेम दुख का कारण नहीं
जिस दिन हम प्रेम को
समझ जाएंगे उस दिन
सुखी हो जाएंगे

हमे यूं ही कोई याद नहीं आता

ज़रूर हाल उनका भी कुछ ऐसा हो





परवाना तो शमा के लिए ही
मर मर के जीता है
शमा के बिना
मर जाने का क्या फायदा


अब कोई दूसरा नहीं आएगा
जिंदगी में💓
उनका अंदाज़ तो
भगवान से भी ज्यादा अच्छा है💓



प्रेम तो सब करते हैं 
मुझसे भी करते हैं🌟
बात ये है कि उनके जैसा 
मुझसे कोई भी प्रेम नहीं करता 🌟


Hindi quotes

तुम तो जिंदगी हो मेरी ❤️
तुम जिंदा हो ❤️
ये इस बात का सुबूत हैं ❤️
कि मै जिंदा हूं ❤️


उनको देखे बिना भी

उनसे मिले बिना भी

मोहब्बत तो होती है

उनसे बात किए बिना भी



उनमें खास बात है
खास बात में वो है
मेरी हर बात भी
उनसे ही खास है


आओ मै तुम्हारे पैरों को दबा देता हूं
तुम सुबह से श्याम काम करके थक जाती हो


वो हम से जुदा किसी वक्त
किसी घड़ी होते ही नहीं
वो वहां याद करते हैं
तो यहाँ महसूस होता है
वो वहां नाराज़ होते हैं
तो उदासी यहां छा जाती है



कोई ख़याल और जैसे कोई सपना था
कोई हकीकत थी या जैसे कोई फसाना था
यक़ीं नहीं आता तुम आए थे
और मौसम बहुत सुहाना था
जैसे दिन और रातें महेरबान हो
जैसे लगा हर कोई अपना था
वो भी क्या गिले-शिकवे
क्या थी लड़ाई और क्या फ़ासले
नज़र से नज़र क्या मिली और लगा
जुदाई का वो दौर भी पुराना था

मेरी तरफ़ से तुम खा लेना
तुम्हारी तरफ़ से मैं खा लूंगा
कभी ये मत सोचना कि मैने खाया नहीं
मैने खाया ये समझकर तुम खा लेना
तुमने खाया ये समझकर खा लूंगा
हम दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे
तुम वहां अपना ख्याल रखना
मै यहां अपना ख्याल रख लूंगा


मुझे तुम्हारा आना-जाना महसूस होता है
तुम्हारा तुमसे याद करना महसूस होता है
देखो तुम इतने प्यार से मुझे याद किया ना करो
मुझे दिल में कुछ-कुछ होना महसूस होता है

Love quotes in Hindi
Love quotes in Hindi 

सीने में छुपा लो
तो दिल बन जाऊं
एक एहसास हूँ
दिल में बसा लो
तो मोहब्बत बन जाऊं


तुमको शब्दों में छिपाकर रखा है
तुमको शब्दों में सजाकर रखा है
दिल में रहते हो तुम
तुम्हरा नाम छुपाकर रखा है💞

दिल में इतना भर गए तुम
तुमको शब्दों में लिखकर रखा है💞

नज़र में रहते हो तुम 
तुमको तस्वीर में उतार कर रखा है💞

भावना में दबे हो तुम 
तुमको आत्मा में समाकर रखा है💞

सोचा एक दिन किसी और के हो जाओगे
किस्से में उलझाकर रखा है 💞


मैने तुम्हे टूट कर चाहा है
मैने तुम्हे खोकर भी चाहा है
लोग ज़िंदा रहकर चाहते है किसी को
मैने तुम्हे मरकर भी चाहा है


कुछ भी अच्छा
नहीं लगता मुझे
हा पर प्यार से दिया हुआ
सबकुछ


जब उनको खो दिया
तो पाने के लिए तरस गया
और जब पा लिया
तो खोने से डर गया


नज़रों की ये
कैसी प्यास हो
तुम,
तुम्हे कितना
भी देखूं दिल
नहीं भरता,


उनकी ख़ामोशी से कोई
शिक़वा तो नहीं....
आंखों को उनका ना दिखाई देना
उदास कर देता है ....


पता था कि अब वो
जल्दी नहीं मिलेंगे
हमने उनको जी भरकर
देख लिया
सब लगे थे अपने अपने काम में
हमने उनको
आंखों में भर लिया


उनका तो गुस्सा भी बहुत प्यारा है
डर तो इस बात का लगा रहता
कि कहीं वो हमसे नाराज़ ना हो जाए


मेरी हिम्मत भी तुम मेरी कमज़ोरी भी तुम,
मेरा गुरूर भी तुम, मेरा रवैया भी तुम,


रह-रहकर दिल
रोने को आता है,
लगता है कि अब उनसे
बात कर लूँ


उनसे और बहुत सारी बातें हुईं
जो भी गीत उनको पसंद थे
वो मैने सारे सुन लिए


सब कुछ कितना
बेकार सा लग रहा है
वो आते तो महफ़िल में
रौनक आ जाती


ये कैसी बेचैनी और खुशी
भरी पड़ी है तुम्हारी यादें में
मुझे सोने ही नहीं देती



ज़रूरी बन जाता है तुमसे बात करना
तुम्हारे शब्दों से मेरी उम्र बढ़ती है




और हम उनसे कभी कह ही
नहीं सकते कि हमसे एक
खता हो गई है, हमे उनसे
मोहब्बत हो गई है,


आपका आना ज़रूरी है
तोहफ़ा तो आप खुद हो


कभी खुशी है कभी गम है
मोहब्बत में कभी राहत कभी दर्द


तुम मुझसे पहले आना, नहीं तो
साथ-साथ आना, नहीं तो मै पहले
आऊँगा, पर ज़रूर मिलना !


इन आँखों में भी
कमाल के बसे है वो
हमे ख़्वाब भी उनके आते है
तो सच लगने लगते है


तेरे सुरमे के सदके में
मै खो जाऊँ
हाँ कह दे जो तू अगर
तेरे नूर की चमक में
मै सो जाऊँ


खुद ही खुद से
बातें करते है
उनसे कहना बहुत कुछ
रह जाता है


उनके सामने जाना चाहता हूँ
और उनसे ही छिपना चाहता
भीड़ में नज़र तो उनको ही ढूँढ़ती है
और उनसे ही शर्मा जाता हूँ


वो तो चली गई
एक बार मेरी ओर देखकर
मुस्कुराकर
और मै दिन भर मुस्कुराता रहा



जिंदगी बहुत खूबसूरत लगने लगती है
जब कोई हमे हमारी तरह मिल जाता है



जो पसंद आता है जो दिल पर
छा जाता है
उनका एहसास खुशबू की तरह है
सांसों में समा जाता


एक बात पर
गौर किया
वो मेरी मोहब्बत
कम और
दीवानगी ज्यादा है


चमन में खिलते फूल सी
मुस्कराहट उनकी
वो मुझे देखकर मुस्कुराते है
तो दिल गुलज़ार बन जाता है



ना तुम्हे पाने की चाहत है
ना खोने की आरजू
पर एक सुखद सा एहसास हो तुम
जो छ जाते हो बीन छुए



मुझे मेरी फिक्र नहीं
तुम जो मेरी फिक्र करती हो
उस फिक्र की फिक्र सताती है


हर तरफ़ सबकी तरह है वो
अंदर से सच्ची है वो
हर किसी को अच्छी लगे
इतनी अच्छी है वो





काम के सिलसिले में
बाहर जानें से दिल मचल जाता है
और वो कहते है कि
हम आपका इंतज़ार करेंगे

कितनी बार कहा तुमसे कि मुझसे बात किया करो

तुम्हारी बातों से सिर्फ़ दो चार दिन का गुजारा होता है





वो हजारों में नहीं लाखों में नहीं
अगर मैने चुना है उनको
तो करोड़ों में है
उनके जैसा कोई नहीं

बात ही पूरी नहीं होती वो दूर जाती है 

तो कुछ रह जाता है

कभी कुछ कहना रह जाता है तो 

कुछ पूछना रह जाता है





फूल, काजल, गहने,
और मेहंदी से वो नहीं
बल्कि उससे ये सब
अच्छे दिखते है

कोई पूछे,

कि क्या मोहब्बत करता हूँ? 
तो बता देना...
"बहुत फिक्र करता हूँ"।
अगर पूछे, क्या चाहता हूँ? तो बताना,
"सिर्फ तूम्हारी खुशी"।



तुम्हारे साथ चलते-चलते
मंजिल कम
पर रास्ते बहुत
अच्छे लगे।

Love Shayari, Quotes & Thought
Love status 

 सोना-चांदी नहीं, 
फूल-फूलों का 
हार दे सकता हूँ, 
ज्यादा से ज्यादा मै तुम्हें 
क्या दे सकता हूँ, 
हीरे-मोती नही,
प्यार-वक्त-पूरी जिंदगी 
दे सकता हूँ,

Love quotes
Love quotes 

तू कहे तो बंद आखो से भी

तुझे देख लूं,

वरना खुली पलकों को भी

इजाज़त नहीं।



कितनी मीठी-मीठी सी
बातें करती हो ना तुम
मैं दूध में शक्कर
मिलाना ही भूल गया

ना हो तो कुछ मत कहना 

सुन न सकुंगा

एक दिल की बात कह रहा हूँ 

हा हो तो ही कुछ कहना



कुछ खा कर सोना

अपना ख्याल रखना

बहुत कीमती हो आप

और खुश होकर सोना


मेरा मन हो तुम मेरी जान हो तुम

तुम्हीं से बना मै मेरी पहचान हों तुम

मेरी शान हो तुम मेरी मुस्कान हो तुम

एहसास से मेरी पहली मोहब्बत मेरी पहली


उसकी सादगी में एक खुशबू है...

जो फ़िज़ा में फ़ैल जाती हैं...

सारी अच्छाइयां उसकी....

बस एक शरम में दिख जाती हैं...



एक धुन सी है तुम्हारी यादें
तुम्हें सोचने में
वक्त का पता ही नहीं चलता

Love
Love

अगर कोई पूछे कि क्या मोहब्बत करता हूं
तो बता देना बहुत फिक्र करता हूं
कोई पूछे कि क्या चाहता हूं,
तो बता देना सिर्फ़ तुम्हारी खुशी


तुझमे डूब जाने का
खतरा है
और खुद को डूबने से
बचाना भी है
अजीब सी उलझन है
और डूब भी जाना है

मैं देखूँ हर दफा कोई मेरे जैसा नहीं होता,
आजमा लूँ सबको अगर कोई तेरे जैसा नहीं होता !

बड़ा मासूम है ये मेरा दिल मेरी मायूसी को
तुम ज़रा संभल कर सुलझाना
हर वक्त तुम्हे याद करते रहता है
इसे ज़रा प्यार से बहलाना

सर्द में सुबह की धूप सी तुम,
तुम हो तो रुत, रुत में निखार है,
सर्द में गर्म, गर्म में सर्द सी तुम,
तुम हो तो पतझड़ में भी बहार है,
वसंत में सावन सी तुम
तुम हो तो पानी में भी ख़ुमार है,

तुम मिलो तो
खुशी से मर जाऊंगा
ना मिलो तो
गम से मर जाऊंगा
आधे
अधूरे से ही
ठीक हो तुम
नहीं तो मै हर हाल में
मै मर जाऊंगा

जब से उनको देखा है
हम ख़यालो में रहने लगे है
दीवानगी का कुछ ऐसा असर हुआ
होश उड़े-उड़े से लगने लगे है

तुमसे मन की बातें तो बहुत करनी है
लेकिन ये वक्त और जिंदगी छोटी लगती है 

पहला पहला नशा है, पहला इज़हार है,
चाँद को दाग है, हाँ मुझे तुमसे प्यार है,

तुम सोच में आते हो तो
लगता है कि समाने आए हो
तुम दिल में आते हो
ऐसा लगता है कि
जिंदगी में आए हो

तुम और तुम्हारी यादें मेरा
क़िरदार बदल देते है
दिन तो ढल जाता है शाम को
मौसम बदल देते है
ये रात ये चाँद ये चाँदनी
कमाल कर देते है
तुम याद बहुत आते हो
बस तुम्हारी याद दिला देते है

ना किसी शब्द से ना भावना से
आपका मन भी कितना भरपूर है
ना किसी सुर से ना गीत से
आपकी आवाज़ भी कितनी मधुर है
ना किसी वाद्य से ना संगीत से
बस आपसे लगाव ज़रूर है
ना किसी मदिरा से ना भाँग से
आप का होना भी कितना सुरूर है
ना किसी रूप से ना खूबसूरती से
बस आपके लिए आतुर है

वो साथ होते है तो कुछ...
बात किया नहीं जाता
वो
दूर जाते है तो...
जिया नहीं जाता
खुशी के आंसू कि
वो लौटकर आते है तो...
रोया भी नहीं जाता

अब छोटी सी चोट भी लगेगी
तो दवा लगा दूंगा
मै उनका दिल तोड़कर
खुद टूट जाता हूं

तुझसे दूर रहना
मंजूर है
पर जुदा होके
जीना नहीं

उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ से
लोगों का दिल भर जाता है
तुम गुज़र जाओ जिस जहाँ से
उस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है

शायद मै सांसें कम लेता हूँ
शायद मै वक्त कम देखता हूं
पलकें भी कम झपकती होगी
इतना तुम्हें याद करता हूं
शायद मै खुद को भूल जाता हूँ
शायद मै सबको भूल जाता
चाहेगा नहीं कोई इतना जितना
तुम्हें चाहता हूँ

तुम बहुत खूबसूरत हो
दिमाग से लेकर दिल तक
ख़ूब सीरत हो
हीरे मोती सोना चांदी कुछ भी नहीं
अंधेरे में चमकती दौलत हो
ये झुमके की छनछनाहट
पायल की झंकार
जैसे ख्वाबों के मूरत की सच्ची सूरत हो

मेरा दिल तेरे दिल में धड़कता है
तेरा दिल मेरे दिल में धड़कता है
मै नाराज़ भी तुझसे होता हूं
तो खुदसे नाराज़ हो जाता हूं
तुझको हंसता हुआ देखता हूं

प्यार में सब कुछ
जायज़ है
साथ-साथ जीना
मरना भी
जुदा होकर जीना-
मरना भी

ये दुनिया वाले हमे एक होने नहीं देंगे
आओ चलो भाग चलते है
सुबह से श्याम काम करूंगा
आओ हम अपना घर बसाते है
ये दुनिया वाले हमे जीने नहीं देंगे
आओ हम दो से एक हो जाते है
हम दोनों उम्र भर साथ रहेंगे
आओ हम एक से तीन हो जाते है
आओ हम इस दुनिया में
अपनी एक दुनिया बसाते है

गलती हो भी कोई अगर
खूबसूरत होनी चाहिए
इश्क़ हो भी किसी से मगर
मशहूर होना चाहिए

मैं ठीक हूँ और मौसम भी अच्छा है
तुम हो तो ज़िन्दगी अच्छी
और सब कुछ अच्छा है

रूह से याद किया है
हवा में एहसास मिलाया है
ज़रा महसूस कर के देखना
हमने संदेशा भेजा है

वो जादूगरनी है
जैसे पारस पत्थर की तरह
जिससे भी मिलेगी
सोना बना देगी

मेरा दिल तेरे दिल में धड़कता है
तेरा दिल मेरे दिल में धड़कता है
मै नाराज़ भी तुझसे होता हूं
तो खुदसे नाराज़ होता हूं
तुझको हंसता हुआ देखता हूं

आवाज़ से कहीं नींद ना टूट जाएं उनकी
मै ख़ामोश ही रहता हूं
कहीं कम हवा से नींद टूट ना जाएं उनकी
मै थोड़ी-थोड़ी सी खिड़कियां खोल देता हूं
अच्छी सी नींद आएं उनको
मै थोड़ा सा खुशबू वाली धूप जला देता हूं
जरा सी भी आंख ना खुले उनकी
मै थोड़ा सा और धीरे से
चादर को उन पर ओढ़ देता हूं

उनसे दूर जाकर कुछ ऐसा लगा
रोशनी तो थी जिंदगी में
पर जैसे आंखों को खो दिया

मेरा मन हो तुम मेरी जान हो तुम
तुम्हीं से बना मै मेरी पहचान हों तुम
मेरी शान हो तुम मेरी मुस्कान हो
तुम
एहसास से मेरी पहली मोहब्बत मेरी पहली
दास्तान हो तुम

उन्होंने हमें देखा
हमने उनको देखा
फिर उन्होंने मुस्कुराकर
आईने में खुद को देखा
और फिर खुद में हमको देखा

उनका होना अच्छा लगता है
दिखाई देना अच्छा लगता है
बात ना होते हुए भी
जिंदगी में होना अच्छा लगता है

तुम पहचान लेना मै चुपके से आकर
आँखों पे हाथ रख दूंगा
तुम इंतज़ार ना करो मै ज़रूर आऊंगा

ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है
मुहब्बत होने से पहले
जिन्दगी खूबसूरत है
मुहब्बत मिलने के बाद

सोने की रेत सी जुल्फें उनकी
चमकती मोतियों सी आंखें
वो तो ख़यालो से भी ज्यादा
खूबसूरत निकले
और फूलों की पंखुड़ियों से
होंठ उनके

जो होना था वो हो गया
दिल खोना था खो गया
जवानी थी जोश था
प्यार होना था हो गया

• category -

(1) sad shayari  सैड शायरी     (2) Breakup love💔

(3) सुंदर विचार   (3) Love shayari ❣️   (4) Mother मां

(5) Attitude      (6) रिश्तों पर सैड शायरी      (7) शराबी 

(8) heart touching   (9) father पिताजी  (10) 

Family रिश्ते  (11) God भगवान / भक्ती       (12) 

memories यादें 

(13) Friendship दोस्ती  (14) Motivational  (15) 

people लोग



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ