प्रेम शायरी | Love Shayari, Quotes

prashant suryawanshi
0


जीवन में धारण करने योग्य वस्तु
केवल 'घृणा' है
प्रेम' से ही सबकुछ प्राप्त करना संभव है


प्रेम परवाह है
हठ नहीं
प्रेम त्याग है
पीड़ा नहीं


जो प्यार करता है
वो शक नहीं करता
जो शक करता है
वो प्यार ही नहीं करता

Love-shayari-in-hindi

तुमसे रूठ जाता हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
तुम सामने आते हो
तों ख़ुद को भी भूल जाता हूँ


कोई भी इस दुनिया में बदसूरत नहीं
जिससे हो जाए प्यार
उससे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं


सर्द में सुबह की धूप सी तुम,
तुम हो तो रुत, रुत में निखार है,
सर्द में गर्म, गर्म में सर्द सी तुम,
तुम हो तो पतझड़ में भी बहार है,
वसंत में सावन सी तुम
तुम हो तो पानी में भी ख़ुमार है,


हमे यूँ ही कोई इतना याद नहीं आता
ज़रूर हाल उनका भी कुछ ऐसा हो

hindi-breakup-love-poetry

तुम्हे बर्दाश्त करने का सवाल ही नहीं
तुम्हारी इज़्ज़त बहुत करता हूँ
तुम रूठ जाती हो मुझसे
मै खुद से रूठ जाता हूँ


ना तुम्हे पाने की चाहत है
ना खोने की आरजू
पर एक सुखद सा एहसास हो तुम
जो छ जाते हो बीन छुए
***

 


मैने तुम्हे टूट कर चाहा है
मैने तुम्हे खोकर भी चाहा है
लोग ज़िंदा रहकर चाहते है किसी को
मैने तुम्हे मरकर भी चाहा है


कोई ख़याल और जैसे कोई सपना था
कोई हकीकत थी या जैसे कोई फसाना था
यक़ीं नहीं आता तुम आए थे
और मौसम बहुत सुहाना था
जैसे दिन और रातें महेरबान हो
जैसे लगा हर कोई अपना था
वो भी क्या गिले-शिकवे
क्या थी लड़ाई और क्या फ़ासले
नज़र से नज़र क्या मिली और लगा
जुदाई का वो दौर भी पुराना था


उनकी ख़ामोशी से कोई
शिक़वा तो नहीं....
आंखों को उनका ना दिखाई देना
उदास कर देता है ....

कोई पूछे,

कि क्या मोहब्बत करता हूँ? 
तो बता देना...
"बहुत फिक्र करता हूँ"।
अगर पूछे, क्या चाहता हूँ? तो बताना,
"सिर्फ तूम्हारी खुशी"।

Love Shayari, Quotes & Thought

 सोना-चांदी नहीं, 
फूल-फूलों का 
हार दे सकता हूँ, 
ज्यादा से ज्यादा मै तुम्हें 
क्या दे सकता हूँ, 
हीरे-मोती नही,
प्यार-वक्त-पूरी जिंदगी 
दे सकता हूँ,

Love quotes

तू कहे तो बंद आखो से भी

तुझे देख लूं,

वरना खुली पलकों को भी

इजाज़त नहीं।

*** 



कुछ खा कर सोना

अपना ख्याल रखना

बहुत कीमती हो आप

और खुश होकर सोना

***


अब छोटी सी चोट भी लगेगी
तो दवा लगा दूंगा
मै उनका दिल तोड़कर
खुद टूट जाता हूं

***


ना हो तो कुछ मत कहना 

सुन न सकुंगा

एक दिल की बात कह रहा हूँ 

हा हो तो ही कुछ कहना

***


मैं देखूँ हर दफा कोई मेरे जैसा नहीं होता,
आजमा लूँ सबको अगर कोई तेरे जैसा नहीं होता !
***

बड़ा मासूम है ये मेरा दिल मेरी मायूसी को
तुम ज़रा संभल कर सुलझाना
हर वक्त तुम्हे याद करते रहता है
इसे ज़रा प्यार से बहलाना

तुम मिलो तो
खुशी से मर जाऊंगा
ना मिलो तो
गम से मर जाऊंगा
आधे
अधूरे से ही
ठीक हो तुम
नहीं तो मै हर हाल में
मै मर जाऊंगा

उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ से
लोगों का दिल भर जाता है
तुम गुज़र जाओ जिस जहाँ से
उस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है

मैं ठीक हूँ और मौसम भी अच्छा है
तुम हो तो ज़िन्दगी अच्छी
और सब कुछ अच्छा है

उन्होंने हमें देखा
हमने उनको देखा
फिर उन्होंने मुस्कुराकर
आईने में खुद को देखा
और फिर खुद में हमको देखा


प्रेम तो मिलन जुदाई से परे होता है
उनके साथ बिताया हुआ एक पल भी
सौ जन्मों का सुख के बराबर होता है


उनसे कभी मन भर के
बात ही नहीं हुई
कभी समय और मौका नहीं था
तो कभी माहौल नहीं था


मेरी हिम्मत भी तुम, मेरी कमज़ोरी भी तुम,
मेरा गुरूर भी तुम, मेरा रवैया भी तुम,


प्रेम सुंदरता से नहीं
गुणों से होता है
जिसके गुण ठीक ना हो
वो मन से उतर जाता है


तुम मिलो तो
खुशी से मर जाऊंगा
ना मिलो तो
गम से मर जाऊंगा
आधे अधूरे से ही
ठीक हो तुम
नहीं तो मै हर हाल में
मै मर जाऊंगा


तुम मुझसे पहले आना, नहीं तो
साथ-साथ आना, नहीं तो मै पहले
आऊँगा, पर ज़रूर मिलना !


प्रेम जीवन के अंत तक होता है
जीवन के पश्चात,
जीवन के उपरांत भी होता है


प्रेम का अर्थ सिर्फ़ प्रेम करना है

प्रेम के बदले प्रेम चाहने वाले

नहीं जानते कि प्रेम क्या होता है

***

 

तुझमे डूब जाने का

खतरा है

और खुद को डूबने से

बचाना भी है

अजीब सी उलझन है

और डूब भी जाना है

*** 

love-shayari

...कब किससे और कहां हो जाए
बता नहीं सकते...
...प्यार कहते है जिसे
उसे जता नहीं सकते...


... प्रेम भी एक रोग है
दर्द पहले होता है...
...और फिर महसूस होता है कि
हुआ है


तुम और तुम्हारी यादें मेरा
क़िरदार बदल देते है
दिन तो ढल जाता है शाम को
मौसम बदल देते है
ये रात ये चाँद ये चाँदनी
कमाल कर देते
तुम याद बहुत आते हो
बस तुम्हारी याद दिला देते है


मै नाराज़ होकर भी उनसे
नाराज़ नहीं हो सकता
उन पर आया गुस्सा भी
पानी की तरह बह जाता है


तुमको छूने से भी ज्यादा
तुमसे प्रेम करना बहुत अच्छा लगता है
मेरे नजरों की खूबसूरती को
तुमसे दिल लगाना बहुत अच्छा लगता है


जिससे प्रेम हो
उसकी क्या अच्छाईं और क्या बुराई
उससे दुख मिलना भी
सौभाग्य की बात होती है


प्रेम में कुछ कहने-सुनने की
कुछ समझाने की
आवश्यकता ही क्या है
प्रेम में मन से मन की बात
मन से ही होती है


तुम मेरे लिए और मुझसे
कभी भी नाराज़ मत होना
मेरी उम्मीदों से ज्यादा मेरे लिए
तुम्हारा खुश रहना जरूरी है



ना किसी शब्द से ना भावना से
आपका मन भी कितना भरपूर है
ना किसी सर से ना गीत से
आपकी आवाज़ भी कितनी मधुर है
ना किसी वाद्य से ना संगीत से
बस आपसे लगाव ज़रूर है
ना किसी मदिरा से ना भाँग से
आप का होना भी कितना सुरूर है
ना किसी रूप से ना खूबसूरती से
बस आपके लिए आतुर है


एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक कमरा, एक थाली और एक कटोरी ले आएंगे। 
और चम्मच खो गया तो, फिर तो हम दोनों भूखे रह जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
वो हमें अपने हाथों से खिलाएं
और हम उनके हाथों से खायेंगे।
एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक बिछौना, एक तकिया और एक रजाई ले जायेंगे।
और घर पर मेहमान आ गए तो, फिर तो हम जागते रह जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
वो हमें गाना गाकर अपनी गोद में सुलाएं
और हम सुकून से सो जायेंगे। 
एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।
एक दिल, एक जान और एक धड़कन बन जायेंगे 
दिल की बस्ती में, महंगी सस्ती में, गुजारा कर लेंगे।
और कार की जरुरत हुई तो, फिर हम दोनों घूमने कैसे जायेंगे।
अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!
हम उनको अपनी बाहों में उठाकर घुमाने ले जाएं
और हम सारा जहान घूमकर आयेंगे।


मेरे दिल में तुम रहती हो
दिल में गुफ़्तुगू होती है
माना कि तुमसे बात नहीं होती
फिर भी बहुत सारी बातें होती है


मैं ठीक हूँ और मौसम भी अच्छा है
तुम हो तो ज़िन्दगी अच्छी
और सब कुछ अच्छा है


जब तुम बहुत याद आते हो
तो तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूं
जब तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूं
तब तुम बहुत याद आते हो


हर किसी के लिए दिल धड़कता नहीं
प्यार उसी से होता है जो यादों में रहता हो



प्रेम ना कोई कर्ज ना व्यवहार है
प्रेम जीवन को और जीना सिखाता है


थोड़ी शर्म आती है
जी थोड़ा घबराने लगता है
वो सामने आती है और
दिल धड़कने लगता है


प्रेम आत्मा का बंधन है
विवाह शारीर का
***


राँझा की ख़्वाहिश ही
कितनी होती है
वो तो अपने हीर के
एक झलक का दीवाना है
***


प्रेम का अर्थ सिर्फ़ प्रेम करना है
प्रेम के बदले प्रेम चाहने वाले
नहीं जानते कि प्रेम क्या होता है



प्रेम दुख का कारण नहीं
जिस दिन हम प्रेम को
समझ जाएंगे उस दिन
सुखी हो जाएंगे


ये कैसी बेचैनी और खुशी भरी पड़ी है तुम्हारी यादों में
मुझे सोने ही नहीं देती


शायद मै सांसें कम लेता हूँ

शायद मै वक्त कम देखता

पलकें भी कम झपकती होगी

इतना तुम्हें याद करता हूं

शायद मै खुद को भूल जाता हूँ

शायद मै सबको भूल जाता हूं

चाहेगा नहीं कोई इतना जितना

तुम्हें चाहता हूँ



परवाना तो शमा के लिए ही
मर मर के जीता है
शमा के बिना
मर जाने का क्या फायदा


अब कोई दूसरा नहीं आएगा
जिंदगी में💓
उनका अंदाज़ तो
भगवान से भी ज्यादा अच्छा है💓



प्रेम तो सब करते हैं 
मुझसे भी करते हैं🌟
बात ये है कि उनके जैसा 
मुझसे कोई भी प्रेम नहीं करता 🌟


तुम अकेले ही मुझे देख लो

तुम अकेले ही मुझसे बात करो

दुनियां हो तुम मेरी

बस तुम मेरे साथ रहो



उनको देखे बिना भी

उनसे मिले बिना भी

मोहब्बत तो होती है

उनसे बात किए बिना भी



उनमें खास बात है
खास बात में वो है
मेरी हर बात भी
उनसे ही खास है


आओ मै तुम्हारे पैरों को दबा देता हूं
तुम सुबह से श्याम काम करके थक जाती हो


वो हम से जुदा किसी वक्त
किसी घड़ी होते ही नहीं
वो वहां याद करते हैं
तो यहाँ महसूस होता है
वो वहां नाराज़ होते हैं
तो उदासी यहां छा जाती है


मेरी तरफ़ से तुम खा लेना
तुम्हारी तरफ़ से मैं खा लूंगा
कभी ये मत सोचना कि मैने खाया नहीं
मैने खाया ये समझकर तुम खा लेना
तुमने खाया ये समझकर खा लूंगा
हम दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे
तुम वहां अपना ख्याल रखना
मै यहां अपना ख्याल रख लूंगा


मुझे तुम्हारा आना-जाना महसूस होता है
तुम्हारा तुमसे याद करना महसूस होता है
देखो तुम इतने प्यार से मुझे याद किया ना करो
मुझे दिल में कुछ-कुछ होना महसूस होता है
***

Love quotes in Hindi
 
सीने में छुपा लो
तो दिल बन जाऊं
एक एहसास हूँ
दिल में बसा लो
तो मोहब्बत बन जाऊं

***

 


तुमको शब्दों में छिपाकर रखा है
तुमको शब्दों में सजाकर रखा है
दिल में रहते हो तुम
तुम्हरा नाम छुपाकर रखा है💞

दिल में इतना भर गए तुम
तुमको शब्दों में लिखकर रखा है💞

नज़र में रहते हो तुम 
तुमको तस्वीर में उतार कर रखा है💞

भावना में दबे हो तुम 
तुमको आत्मा में समाकर रखा है💞

सोचा एक दिन किसी और के हो जाओगे
किस्से में उलझाकर रखा है 💞


रूह से याद किया है
हवा में एहसास मिलाया है
ज़रा महसूस कर के देखना
हमने संदेशा भेजा है


कुछ भी अच्छा
नहीं लगता मुझे
हा पर प्यार से दिया हुआ
सबकुछ

*** 



जब उनको खो दिया
तो पाने के लिए तरस गया
और जब पा लिया
तो खोने से डर गया
***


नज़रों की ये
कैसी प्यास हो
तुम,
तुम्हे कितना
भी देखूं दिल
नहीं भरता,


पता था कि अब वो
जल्दी नहीं मिलेंगे
हमने उनको जी भरकर
देख लिया
सब लगे थे अपने अपने काम में
हमने उनको
आंखों में भर लिया


उनका तो गुस्सा भी बहुत प्यारा है
डर तो इस बात का लगा रहता
कि कहीं वो हमसे नाराज़ ना हो जाए


सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भी
नहीं छिपती
यहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हार
हज़ार बार किया जाता है
***


रह-रहकर दिल
रोने को आता है,
लगता है कि अब उनसे
बात कर लूँ


ये दुनिया वाले हमे एक होने नहीं देंगे
आओ चलो भाग चलते है
सुबह से श्याम काम करूंगा
आओ हम अपना घर बसाते है
ये दुनिया वाले हमे जीने नहीं देंगे
आओ हम दो से एक हो जाते है
हम दोनों उम्र भर साथ रहेंगे
आओ हम एक से तीन हो जाते है
आओ हम इस दुनिया में
अपनी एक दुनिया बसाते है


उनसे और बहुत सारी बातें हुईं
जो भी गीत उनको पसंद थे
वो मैने सारे सुन लिए


सब कुछ कितना
बेकार सा लग रहा है
वो आते तो महफ़िल में
रौनक आ जाती


तुम पहचान लेना मै चुपके से आकर
आँखों पे हाथ रख दूंगा
तुम इंतज़ार ना करो मै ज़रूर आऊंगा

***

 


पहला पहला नशा है, पहला इज़हार है
चाँद को दाग है, हाँ मुझे तुमसे प्यार है,


गलती हो भी कोई अगर

खूबसूरत होनी चाहिए

इश्क़ हो भी किसी से मगर

मशहूर होना चाहिए




ज़रूरी बन जाता है तुमसे बात करना
तुम्हारे शब्दों से मेरी उम्र बढ़ती है



और हम उनसे कभी कह ही
नहीं सकते कि हमसे एक
खता हो गई है, हमे उनसे
मोहब्बत हो गई है,

*** 



आपका आना ज़रूरी है
तोहफ़ा तो आप खुद हो
***


कभी खुशी है कभी गम है
मोहब्बत में कभी राहत कभी दर्द


तुम मुझसे पहले आना, नहीं तो
साथ-साथ आना, नहीं तो मै पहले
आऊँगा, पर ज़रूर मिलना !


इन आँखों में भी
कमाल के बसे है वो
हमे ख़्वाब भी उनके आते है
तो सच लगने लगते है


तेरे सुरमे के सदके में
मै खो जाऊँ
हाँ कह दे जो तू अगर
तेरे नूर की चमक में
मै सो जाऊँ


खुद ही खुद से
बातें करते है
उनसे कहना बहुत कुछ
रह जाता है

*** 



उनके सामने जाना चाहता हूँ
और उनसे ही छिपना चाहता
भीड़ में नज़र तो उनको ही ढूँढ़ती है
और उनसे ही शर्मा जाता हूँ
***


वो तो चली गई
एक बार मेरी ओर देखकर
मुस्कुराकर
और मै दिन भर मुस्कुराता रहा



जिंदगी बहुत खूबसूरत लगने लगती है
जब कोई हमे हमारी तरह मिल जाता है

*** 



तुम्हारी खुशियां मेरी खुशियों से जुड़ी
तुम्हारे गम मेरे गम से जुड़े हैं
तुम हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहना
तुम्हारी जिंदगी मेरी जिंदगी से जुड़ी है



जो पसंद आता है जो दिल पर
छा जाता है
उनका एहसास खुशबू की तरह है
सांसों में समा जाता

*** 



एक बात पर
गौर किया
वो मेरी मोहब्बत
कम और
दीवानगी ज्यादा है

*** 



चमन में खिलते फूल सी
मुस्कराहट उनकी
वो मुझे देखकर मुस्कुराते है
तो दिल गुलज़ार बन जाता है


मुझे मेरी फिक्र नहीं
तुम जो मेरी फिक्र करती हो
उस फिक्र की फिक्र सताती है


हर तरफ़ सबकी तरह है वो
अंदर से सच्ची है वो
हर किसी को अच्छी लगे
इतनी अच्छी है वो


काम के सिलसिले में
बाहर जानें से दिल मचल जाता है
और वो कहते है कि
हम आपका इंतज़ार करेंगे

कितनी बार कहा तुमसे कि मुझसे बात किया करो

तुम्हारी बातों से सिर्फ़ दो चार दिन का गुजारा होता है


बात ही पूरी नहीं होती वो दूर जाती है 

तो कुछ रह जाता है

कभी कुछ कहना रह जाता है तो 

कुछ पूछना रह जाता है



फूल, काजल, गहने,
और मेहंदी से वो नहीं
बल्कि उससे ये सब
अच्छे दिखते है


तुम्हारे साथ चलते-चलते
मंजिल कम
पर रास्ते बहुत
अच्छे लगे।

*** 



आवाज़ से कहीं नींद ना टूट जाएं उनकी
मै ख़ामोश ही रहता हूं
कहीं कम हवा से नींद टूट ना जाएं उनकी
मै थोड़ी-थोड़ी सी खिड़कियां खोल देता हूं
अच्छी सी नींद आएं उनको
मै थोड़ा सा खुशबू वाली धूप जला देता हूं
जरा सी भी आंख ना खुले उनकी
मै थोड़ा सा और धीरे से
चादर को उन पर ओढ़ देता हूं


मेरा मन हो तुम मेरी जान हो तुम

तुम्हीं से बना मै मेरी पहचान हों तुम

मेरी शान हो तुम मेरी मुस्कान हो तुम

एहसास से मेरी पहली मोहब्बत मेरी पहली



उसकी सादगी में एक खुशबू है...

जो फ़िज़ा में फ़ैल जाती हैं...

सारी अच्छाइयां उसकी....

बस एक शरम में दिख जाती हैं...



एक धुन सी है तुम्हारी यादें
तुम्हें सोचने में
वक्त का पता ही नहीं चलता


सोने की रेत सी जुल्फें उनकी
चमकती मोतियों सी आंखें
वो तो ख़यालो से भी ज्यादा
खूबसूरत निकले
और फूलों की पंखुड़ियों से
होंठ उनके


जो आपसे अप्रसन्न
हो सकता हैं
वो आपसे प्रेम
नहीं कर सकता
जो अपके अप्रसन्नता से
दुखी हो जाता है
उससे ज्यादा आपसे कोई
प्रेम नहीं कर सकता


सबके लिए लिखता हूं
पर उन सब की वजह एक है
मै शायर हूं सिर्फ़ उसका
और वो एक ही मेरी शायरी हैं


जब से उनको देखा है
हम ख़यालो में रहने लगे है
दीवानगी का कुछ ऐसा असर हुआ
होश उड़े-उड़े से लगने लगे है

तुमसे मन की बातें तो बहुत करनी है
लेकिन ये वक्त और जिंदगी छोटी लगती है 

पहला पहला नशा है, पहला इज़हार है,
चाँद को दाग है, हाँ मुझे तुमसे प्यार है,

तुम सोच में आते हो तो
लगता है कि समाने आए हो
तुम दिल में आते हो
ऐसा लगता है कि
जिंदगी में आए हो


ना किसी शब्द से ना भावना से
आपका मन भी कितना भरपूर है
ना किसी सुर से ना गीत से
आपकी आवाज़ भी कितनी मधुर है
ना किसी वाद्य से ना संगीत से
बस आपसे लगाव ज़रूर है
ना किसी मदिरा से ना भाँग से
आप का होना भी कितना सुरूर है
ना किसी रूप से ना खूबसूरती से
बस आपके लिए आतुर है

वो साथ होते है तो कुछ...
बात किया नहीं जाता
वो
दूर जाते है तो...
जिया नहीं जाता
खुशी के आंसू कि
वो लौटकर आते है तो...
रोया भी नहीं जाता


तुझसे दूर रहना
मंजूर है
पर जुदा होके
जीना नहीं


शायद मै सांसें कम लेता हूँ
शायद मै वक्त कम देखता हूं
पलकें भी कम झपकती होगी
इतना तुम्हें याद करता हूं
शायद मै खुद को भूल जाता हूँ
शायद मै सबको भूल जाता
चाहेगा नहीं कोई इतना जितना
तुम्हें चाहता हूँ

तुम बहुत खूबसूरत हो
दिमाग से लेकर दिल तक
ख़ूब सीरत हो
हीरे मोती सोना चांदी कुछ भी नहीं
अंधेरे में चमकती दौलत हो
ये झुमके की छनछनाहट
पायल की झंकार
जैसे ख्वाबों के मूरत की सच्ची सूरत हो

मेरा दिल तेरे दिल में धड़कता है
तेरा दिल मेरे दिल में धड़कता है
मै नाराज़ भी तुझसे होता हूं
तो खुदसे नाराज़ हो जाता हूं
तुझको हंसता हुआ देखता हूं

प्यार में सब कुछ
जायज़ है
साथ-साथ जीना
मरना भी
जुदा होकर जीना-
मरना भी

ये दुनिया वाले हमे एक होने नहीं देंगे
आओ चलो भाग चलते है
सुबह से श्याम काम करूंगा
आओ हम अपना घर बसाते है
ये दुनिया वाले हमे जीने नहीं देंगे
आओ हम दो से एक हो जाते है
हम दोनों उम्र भर साथ रहेंगे
आओ हम एक से तीन हो जाते है
आओ हम इस दुनिया में
अपनी एक दुनिया बसाते है

उनसे दूर जाकर कुछ ऐसा लगा
रोशनी तो थी जिंदगी में
पर जैसे आंखों को खो दिया


उनका होना अच्छा लगता है
दिखाई देना अच्छा लगता है
बात ना होते हुए भी
जिंदगी में होना अच्छा लगता है

ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है
मुहब्बत होने से पहले
जिन्दगी खूबसूरत है
मुहब्बत मिलने के बाद

जो होना था वो हो गया
दिल खोना था खो गया
जवानी थी जोश था
प्यार होना था हो गया

• category -

(1) sad shayari  सैड शायरी     (2) Breakup love💔

(3) सुंदर विचार   (3) Love shayari ❣️   (4) Mother मां

(5) Attitude      (6) रिश्तों पर सैड शायरी      (7) शराबी 

(8) heart touching   (9) father पिताजी  (10) 

Family रिश्ते  (11) God भगवान / भक्ती       (12) 

memories यादें 

(13) Friendship दोस्ती  (14) Motivational  (15) 

people लोग


ब्रेकअप शायरी | टूटे दिल का दर्द | sad quotes 



ख़यालों में आऊंगा ख़्वाबों में आऊंगा
कैसे रोकोगे मुझे मै मिलने आऊंगा


अगर दोनों खुश है

अपनी जिंदगी में

तो तीसरे का निकल जाना ठीक

***



मन नहीं लगता अब किसी काम में 

उनसे एक बार बात हो जाए 

तो कुछ काम निपटा लूं

***



और सहा नहीं जाता

कुछ कहा नहीं जाता

अब उससे बात किए बिना

एक पल रहा नही जाता

***


hindi-breakup-love-poetry


तुम्हे बर्दाश्त करने का सवाल ही नहीं
तुम्हारी इज़्ज़त बहुत करता हूँ
तुम रूठ जाती हो मुझसे
मै खुद से रूठ जाता हूँ



वो बहाना ढूंढ रहे थे
हमसे दूर जाने का
और हमसे एक खता हो ही गई


जो प्यार करता है
वो शक नहीं करता
जो शक करता है
वो प्यार ही नहीं करता


गलती से मुझे एक पत्थर अच्छा लगा
और मैने उसे खुदा समझ लिया


तेरा जिंदगी में ना होना ही सही

पर ज़रूरी है होना कहीं ना कहीं

मेरे दिल के दर्द ने मुझसे कहा

अब तो तेरे बिना जीना ही नहीं



इसमें कौनसी बुरी बात है
अगर उनको हमसे भी
ज्यादा अच्छा हमसफ़र मिल जाएँ


अच्छा खासा बीमार हूं,
ठीक होकार भी क्या करूंगा
तुम्हे याद करूंगा


हर तरफ से टूटे हुए थे
जिसे पता था उसी ने उछाल दिया


उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ से
लोगों का दिल भर जाता है
तुम गुज़र जाओ जिस जहाँ से
उस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है


पूरी जिदंगी जीना है उनके बिना
इस ख़याल से ही हम बार-बार मर जाते है


अपनी-अपनी खुशी, अपने-अपने गम,
खुश तुम, खुश हम


सबकुछ तो बर्दाश्त कर लूंगा
पर दूरी कैसे
जिसे आपबीती सुनाई हो
उससे थोड़ी सी बात कैसे


जाते-जाते ठीक से
तसल्ली तो देते जाते
अच्छा होता अगर ठीक से
अलविदा तो कहते जाते


ना मै उससे अब बात करूंगा 

ना मिलूंगा 

ना उससे दूर जाऊंगा 

ना उसे भूल पाऊगा

***



उसके नज़दीक जाकर 
उससे दूर जाने से अच्छा है
कि मै दूर रहकर ही
उसके पास रहूं

sad love Shayari


तेरा दूर चले जाना 

कुछ इस तरह लगा 

जैसे खुद के मरने की खबर 

खुद ही सुनी हो


Sad love quote


नजदीकी में भी जुदाई
होने से ज्यादा अच्छा है
कि कोई किसी को छोड़ कर
बहुत दूर चला जाए।


तुमसे मुलाकात बहुत कम होगी
जो कह ना सको वो आँखों से बात होगी
जो हुआ उसे जाने दो
फिर से नई शुरुआत होगी
जो हुआ उसे भूल जाओ
फिर से खुशियों की बरसात होगी
अब ना लड़ेंगे ना रूठेंगे एक दुजे से
जो बीत गई वो फिर से बात नहीं होगी


रह-रहकर दिल
रोने को आता है,
लगता है कि अब उनसे
बात कर लूँ,


वो बात करना नहीं चाहती
सुनना नहीं चाहती
मोहब्बत तो बेशुमार है
और मोहब्बत ही करना नहीं चाहती
परवाह तो है उसे मेरी
वो मिलना नही चाहती
कैसे टूटा दिल उसका
वो देखना नहीं चाहती
दिल में बसाकर बंद कर दिया मुझे
नफ़रत भी करना नहीं चाहती


मोहब्बत का गम
बहुत छोटा होता है
उसके लिए
जिसे जिंदगी ने सताया हो


तुमको तो अपना मानता था मै
लेकिन तुमसे अच्छे तो गैर निकले
दिल की बातें करता था तुमसे
लेकिन तुम तो
गैरों से भी ज्यादा गैर निकले


ये दिल तुम्हारा ही घर है

तुम को क्या लगता है

जब चाहो लौटकर आना

कौन रोकता है




मोहब्बत खुशियाँ और ग़म 

दोनों देती है

ना मिले तो गम भी छीन लेती है



मत पूछ कितनी मोहब्बत हैं तुझसे

मै मरकर भी बच गया

दीवानगी पर लोग हँसते हैं

तेरी मोहब्बत ने मुझे पागल कर दिया


 

गुसा भी तुम्हीं पर आता

नाराज भी तुम्हीं से होता है

फिक्र भी तुम्हारी है

तुम्हीं से झगड़ता हूं,

शिकायत भी तुम्हीं से है

प्यार भी तुम्हीं से करता हूँ



इस नशे मे भी आराम है

क्या पता कौन आस-पास है

  हम खोए-खोए से रहते है उनकी यादों में

सुकून का एहसास हैं



मैं कितना भी रूठ जाऊं तुमसे
मेरा दिल मेरा ही वफादार नहीं
ये तो तुम्हारा ही है


मुझको गम हे
उनसे दूर जाने का
गम है किसी और के हो जाने का
उनकी बात मानकर
किसी और का बन गया
और वादा किया खुश रहने का
उनके बिना हम
हमारे बिना वो जिएंगे
और वादा किया
एक दूसरे को
किसी और में देखने का


प्यार में इंतज़ार करना
हर किसी को नहीं आता
दूसरा मिला तो
पहले वाले को भूल जाते हैं लोग


मुझे ये लोग अच्छे नहीं लगते
ये महफिल अच्छी नहीं लगती
तुम नहीं हो
ये दुनियां अच्छी नहीं लगती
तुम नहीं हो
मुझे वो गली वो घर वो रास्ते
अच्छे नहीं लगते
तुम नहीं हो
ये जिंदगी अच्छी नहीं लगती


उनको हमसे मोहब्बत हो गई
और वो दूर चले गए
फिर एक बार भी हाल पूछना
जरूरी नहीं समझा


मेरे बिना भी तुम खुश रहना
जहां भी रहो अपना ख्याल रखना


मिलेंगे उनसे तो कह देंगे

कितने मजबूर थे हम

उनसे दूर होकर भी

उन्हीं के पास थे हम



छोटे-मोटे गम आते-जाते है
पर जीना तुमसे आता है
तुम फिर से याद आते हो
बाकी सब पीछे छूट जाता है


अब कुछ पाने से खुशी नहीं मिलती
कुछ खोने का डर नहीं सताता
मैंने तुमको खोया है
अब मौत से डर नहीं लगता


अब बदल गई हो ना तुम
पहले वाली बातें नहीं करूंगा
हां लौट के आ जाओ
मै तुम्हे फिर से वहीं मिलूंगा


हमे दर्द की आदत
हो चुकी है
अब हमे दर्द ही दो
प्यार दोगे तो मर जाएँगे



उनको मुस्कुराते हुए देखता हूँ
तो उनसे मिले जख्मों की शिकायत
उनसे ही नहीं कर पाता


सच नहीं हो वैसे जैसे हो कोई सपना
वो फरिश्ता लगा मुझे जैसे हो मेरा अपना



गलती तो उनसे भी हुई है
पर वो माफ़ी नहीं मांग सकते


ख़ुशियों का सबब तो अभी भी बाकी है जिंदगी में
पर ये उदासियां
उनकी कमी का एहसास दिलाती है


है लोग गलतफहमी में जीते हैं
कि मोहब्बत मिली
सच्ची मोहब्बत
किसी को भी नहीं मिलती
***



उससे बहस करना मेरे बस की बात नहीं थी 
जिसके सामने मै खुद को भूल जाता था


बहुत तकलीफ़ होती है तब
जब कोई किसी से दूर जाता है
बिना बताए ...


उसके सामने हँसना अच्छा लगता है
उसी के सामने रोना अच्छा लगता है
जो क़िस्मत में नही होता
उसी का आस-पास होना अच्छा लगता है


गुरूर उनका भी नहीं जाता
रूतबा हमारा भी कम नहीं होता
मन तो आज भी उनसे बात करने का होता है
लेकिन बात किया नहीं जाता



क्या हुआ अगर किसी का साथ यहां तक

ये जिंदगी कहां तक है


शब्द निकलते भी है तो दिल से टकराते है
किसी से ने दर्द के साथ ख़ामोशी मिली मुझे


डर लगता है कि कहीं
तुम्हारे बिना मर ना जाऊं
क्योंकि ज़िंदगी तो तुम हो ना

माफ़ तो भगवान भी कर देते है
किसी को तिनके से गलती की सजा भी मिलती है


वो वो गरीब है
जिसे सबसे मनपसंद इंसान ने भी
माफ़ नहीं किया


अगर कभी सामने आऊं
तो मेरी ओर देखकर मुस्कुराना
मुझे बुरा लगता है
एक बार बात जरूर करना


पता नहीं क्या मांजरा है
उसकी याद एक पल के लिए भी नहीं रुकती



मुझे दर्द देकर अगर उसे खुशी मिलती है
तो ये दर्द मुझे और चाहिए
अगर मेरे खुशी से उसे खुशी मिलती है
तो ये दर्द भी मुझे नही चाहिए



सिर्फ एक ग़लतफ़हमी और जिंदगी भर का गम
वो जुदा हो गए हमसे और जुदा हो गए उनसे हम



दिल के मरीज थे मरते मरते बच गए
उन्हें क्या पता वो क्या बोल गए



हां मैं उससे आज भी बात करता हूं
वो बात नहीं करती
मै ही उसकी जगह लेता हूं



क्या बात ना करूं
तुमसे दूर रहना
चलो में मर जाता हूं
तुम खुश रहना
***


जिसके सामने पूरी किताब रख दी
मुझे उसने भी ना समझा


रहा होगा मै भी कहीं गलत
पर दिल उसने भी मेरा दुखाया है



अंदाजा नहीं उसे मेरी तड़प का
मैने ख़ामोशी को
अपने गले से लगा लिया
***


मैं खुद ही खुद की नजरों से गिर गया
उसे नाराज करके बिखर गया
अं ह गलती उसकी नही थी
मैं ही हद से कुछ ज्यादा गुजर गया

 


कुछ भी ठीक नहीं था
तुझे भुला दिया था
तेरी यादें और दर्द भी
कितने जरुरी है

Tanhai shayari


उम्र भर भटकना ही बेहतर है 

गलत जगह बंध जाने से 

अकेले रहना ही बहेतर है 

गलत महफिल में चोट खाने से 

***



सब कुछ कितना
बेकार सा लग रहा है
वो आते तो महफ़िल में
रौनक आ जाती


कई दिन बीत गए
पर तकलीफ़ आज भी उतनी ही
पहले पता नहीं था कि उनसे
इतना लगाव हो चुका था


काश मै बीते कल में जा पाता
जहाँ तुम तुम


तुझसे दूर रहना
मंजूर है
पर जुदा होके
जीना नहीं




कभी-कभी बात होती थी उनसे
अब वो नहीं तो पता चला कि
कितना अकेला हूँ मै

sad love Shayari


कितनी बार कहा तुमसे 

कि मुझसे बात किया करो 

तुम्हारी बातों से सिर्फ

दो चार दिन का गुजारा हो जाता है 

***



उनसे दूर जाकर कुछ ऐसा लगा
रोशनी तो थी जिंदगी में
पर जैसे आंखों को खो दिया


sad love Shayari

काश के ऐसा हो
रात को मै सो जाऊँ
और सुबह किस्मत जाग जाए
काश के ऐसा हो
किसी मोड पर में ठहरू
और वहाँ तू आ जाए
 

तुझे खोकर ही तुझे समझा
तुझे पाकर भी तुझे खोया
लायक भी नहीं था मै तेरे
तुझे खोकर मै बहुत रोया


तुमको तो अपना मानता था मै
लेकिन तुमसे अच्छे तो गैर निकले
दिल की बातें करता था तुमसे
लेकिन तुम तो
गैरों से भी ज्यादा गैर निकले

ये दिल तुम्हारा ही घर है
तुम को क्या लगता है
जब चाहो लौटकर आना
कौन रोकता है


दर्द भी कोई हमारा - तुम्हारा नहीं होता
टूटा मन कोई सवाल भी हमारा नही होता
गम में मदिरा भी साथ छोड़ देती है
कोई सनम कोई यारा नहीं होता
नया पुराना और पुराना बेगाना हो जाता है
रूठा टूटा अपना सपना हो जाता है
कौन किसे चाहे यहाँ
अँधेरे में नयन का भी सहरा नहीं होता
उडते होश तनहा कोई
खयाल-ए-ज़ेहन भी हमारा नहीं होता
दिन-ब-दिन ढलती शाम
डूबती नैया का किनारा नहीं होता


कल ही तो लगा कि कुछ भूल रहा हूँ मै

लो आज सुबह सुबह उसकी याद आ गई



मरते-मरते बच भी जाओगे
हर किसी से दोस्ती
अच्छी नहीं होती
मुश्किल से बच भी पाओगे
किसी एक से भी मोहब्बत
अच्छी नहीं होती
लगाव से दूर रहना मेरे दोस्त
हमदर्दी अच्छी नहीं होती
मिलते हे यहां दिल से दिल
हर किसी से दिल की बात
अच्छी नहीं होती


दिल से लगा कर चला जाऊंगा
दिल में बसा कर चला जाऊंगा
तुम जीत जाओ
मै हारकर चला जाऊंगा


उनसे कभी मन भर के
बात ही नहीं हुई
कभी समय और मौका नहीं था
तो कभी माहौल नहीं था


इश्क़ में अक्सर
दिल टूट जाता है
जानसे ज्यादा
चाहो जिसे
वो बेवफा होता है


उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ से
लोगों का दिल भर जाता है
तुम गुज़र जाओ जिस जहाँ से
उस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है

सबकुछ तो बर्दाश्त कर लूंगा
पर दूरी कैसे
जिसे आपबीती सुनाई हो
उससे थोड़ी सी बात कैसे

सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भी
नहीं छिपती
यहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हार
हज़ार बार किया जाता है


शायद वो आपसे
बात नहीं कर सकता
शायद वो आपसे
बात करना नहीं चाहता
जिसे हर बार खुद होकर
बात करना पड़े
वो शायद अपको भूल गया होगा


उनका होना अच्छा लगता है
दिखाई देना अच्छा लगता है
बात ना होते हुए भी
जिंदगी में होना अच्छा लगता है


तुम ना थे तो कुछ भी अच्छा नहीं था
तुम थे तो सब अच्छा था
आज सब अच्छा भी हो तो क्या


अगर दोनों खुश है
अपनी जिंदगी में
तो तीसरे का निकल जाना ठीक


प्यार की बात ना करो
लोग खेल खेलते है
वफा की ना करो
लोग एहसान करते है


जब चाहा बात की जब
चाहा याद किया
ये क्या ख़ामोश हो गए
क्या काम बाद किया
जब कहा कि अपना
ज़रूरत थी तो वाद किया
बदले के बदले यारी की
बदले के बदले साथ दिया
जब मतलब था तो तकलीफ़ दी
ये क्या हिसाब लाद दिया
तेरा दूर चले जाना कुछ इस
तरह से लगा
जैसे ख़ुद के मरने की खबर
ख़ुद ही सुनी हो


और हम उनसे कभी कह ही
नहीं सकते कि हमसे एक
खता हो गई है, हमे उनसे
मोहब्बत हो गई है,


हाल नहीं पूछेगी वो मेरा अब
अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं वो अब


ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है
मुहब्बत होने से पहले
जिन्दगी खूबसूरत है
मुहब्बत मिलने के बाद


खूबसूरत दिखाना चाहते है
सूरत दिखाना चाहते है
सीने में पत्थर रखकर
दिल दिखाना चाहते है


रोज़ देखता हूं अपनी चाँदनी को
लेकिन वो बहुत दूर है
मै जमीन हूँ वो आसमान है


तेरी यादें सबूत है
मेरी सच्ची मोहब्बत की
और मै गवाह हूँ उनका


वो झूठ कहती है की
अब वक्त नहीं मिलता
हकीकत तो ये है कि
अब उसे बात करना
अच्छा नही लगता


दोनों अपनी-अपनी जगह सही थे
आग किसी तीसरे ने लगाई थी


काश उसके लिए मै
कुछ कर पाता
उससे उसके सारे
गम लेकर
अपनी सारी खुशियां
उसे दे देता


जिंदगी को छूकर बैठे है, मौत को
आजमाकर बैठे है,
ये जीना मरना क्या होता है,
हम दिल हारकर बैठे है,
क्या पता मोहब्बत क्या होती है,
हम दिल लगाकर बैठे है,
कैसे-कैसे मर्ज है. ये क्या दवा है,
हम तो दिल से बीमार बैठे है,
क्या पाता चाहत क्या होती है
हम होश गवाकर बैठे है


उतने अच्छे तो नहीं थे हम
उतने सही तो नही थे तुम
माना कुछ गलतियां हमसे भी हुई थी
पर उतने बुरे तो नहीं थे हम

मोहब्बत में फ़िक्र बहुत होती है
मोहब्बत में यादें होती है
यहाँ हाल पूछा जाता है
मोहब्बत में बातें होती है

उससे पूछ कर तो देखो
कि कौन है उसका अपना ?
उसके हा मे भी मै छुपा हूँ !
ना में भी मै छुपा हूँ!

जिंदगी ने दस्तक दी
मै कुछ मिटा कर आया
दिल की सनक थी
सब कुछ लुटा कर आया
जो था वो दे दिया
बचा खुचा बाँट कर आया
खतरों की भनक थीं
दिल में कसक थी
चाँद को डुबो कर
सूरज को काट कर आया
पल भर की चमक थी
झूठी महक थी
उजालों से दूर
अँधेरो में लौट कर आया


ज़िंदगी में कभी ये
मत सोचो कि किसी
को अपने किए पर...
पछतावा होगा


सच नहीं हो वैसे जैसे हो कोई सपना
वो फरिश्ता लगा मुझे जैसे हो मेरा अपना


जिंदगी में कभी भी प्यार मत करना
अगर कोई करता है तो उसे
इंकार मत करना


उसके नज़दीक जाकर
उससे दूर जाने से अच्छा है
कि मै दूर रहकर ही
उसके पास रहूं


मनमानी करने वाले
बहुत मिलेंगे यहां
दिल रखने वाले जिंदगी में
कभी-कभी मिला करते है


ऐसा नहीं की
प्यार खत्म हो गया
बस मिला ही नहीं
करने वाले को


दिल लगाते हो प्यार
करते हो
दिल तो लग जाता है
शायद दिमाग़ चलाते हो


होंगे उनके चाहने वाले उसके चाहने
वाले भी कम नहीं
इन सब में वो नहीं उन सब में वो नहीं
पानी कम चाय ज्यादा अब नशे में
वो नहीं
खाली-खाली जाम सारे अब पीने में
मरहम नहीं
अब नहीं रहता कोई मयकश यहां अब
किसी बोतल में दम नहीं
वो तो वैसे भी बदनाम है उसका कोई
नाम नहीं
हकाल दिया गया जहां से वो वहां उसका
कोई काम नहीं
ऐसी भी क्या जिंदगी यहां खुश वो वहां
खुश वो नहीं
हो सके तो उसे दिल में रखना अब कोई
गम नहीं



याद नहीं करता 

मै तुझे अब

पर समझ में नहीं आता 

कि ये उदासी किस बात की है 

***




ना मेरी कोई खता 

ना तेरी यादों का 

कोई एक वक्त 

ये कभी भी 

वक्त बे वक् चली आती है 

***




तबियत खराब है एक दवा दो
ना बात ना मिले कबसे
कुछ लिखा हुआ भेज दो



कभी मै ना आया 
कभी तू ना आयी
बस एक याद तेरी 
जो हर पल आयी 


सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भी
नहीं छिपती
यहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हार
हज़ार बार किया जाता है


न जाने मुझे आजकल क्या हो रहा है,

शराब थोडी ही पीता हूँ,

पर पीने के बाद वो ही याद आ रहा है।

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है



हाथो में शराब की बोतल
आज सीने में एक नया दर्द
बस लाइलाज था
और आया तेरे दर...


पहले से ही पी रखी थीं
बनाओ पैक मुझे और भी पीना है
हां वो चिलम भी जला दो
मुझे वो भी पीना है
कुछ जल रहा है अंदर
मुझे सब कुछ फूँक देना है




दो-चार घूंट पीकर

बेअदबी से पेश आता हूं

मंदिर हाथ जोड़ने नहीं

किसी को याद करने आता हूँ


शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है



आज लोगों की पसंद भी बदलती है
और प्रेम भी


•Also read this post 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default