कोई भी इस दुनिया में बदसूरत नहींजिससे हो जाए प्यारउससे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं
सर्द में सुबह की धूप सी तुम,तुम हो तो रुत, रुत में निखार है,सर्द में गर्म, गर्म में सर्द सी तुम,तुम हो तो पतझड़ में भी बहार है,वसंत में सावन सी तुमतुम हो तो पानी में भी ख़ुमार है,
तुम्हे बर्दाश्त करने का सवाल ही नहींतुम्हारी इज़्ज़त बहुत करता हूँतुम रूठ जाती हो मुझसेमै खुद से रूठ जाता हूँ
ना तुम्हे पाने की चाहत हैना खोने की आरजूपर एक सुखद सा एहसास हो तुमजो छ जाते हो बीन छुए***
मैने तुम्हे टूट कर चाहा हैमैने तुम्हे खोकर भी चाहा हैलोग ज़िंदा रहकर चाहते है किसी कोमैने तुम्हे मरकर भी चाहा है
कोई ख़याल और जैसे कोई सपना थाकोई हकीकत थी या जैसे कोई फसाना थायक़ीं नहीं आता तुम आए थेऔर मौसम बहुत सुहाना थाजैसे दिन और रातें महेरबान होजैसे लगा हर कोई अपना थावो भी क्या गिले-शिकवेक्या थी लड़ाई और क्या फ़ासलेनज़र से नज़र क्या मिली और लगाजुदाई का वो दौर भी पुराना था
उनकी ख़ामोशी से कोईशिक़वा तो नहीं....आंखों को उनका ना दिखाई देनाउदास कर देता है ....
कोई पूछे,
कि क्या मोहब्बत करता हूँ? तो बता देना..."बहुत फिक्र करता हूँ"।अगर पूछे, क्या चाहता हूँ? तो बताना,"सिर्फ तूम्हारी खुशी"।
सोना-चांदी नहीं,फूल-फूलों काहार दे सकता हूँ,ज्यादा से ज्यादा मै तुम्हेंक्या दे सकता हूँ,हीरे-मोती नही,प्यार-वक्त-पूरी जिंदगीदे सकता हूँ,
![]() |
तू कहे तो बंद आखो से भी
तुझे देख लूं,
वरना खुली पलकों को भी
इजाज़त नहीं।
***
कुछ खा कर सोना
अपना ख्याल रखना
बहुत कीमती हो आप
और खुश होकर सोना
***
अब छोटी सी चोट भी लगेगीतो दवा लगा दूंगामै उनका दिल तोड़करखुद टूट जाता हूं
***
ना हो तो कुछ मत कहना
सुन न सकुंगा
एक दिल की बात कह रहा हूँ
हा हो तो ही कुछ कहना
***
मैं देखूँ हर दफा कोई मेरे जैसा नहीं होता,आजमा लूँ सबको अगर कोई तेरे जैसा नहीं होता !
बड़ा मासूम है ये मेरा दिल मेरी मायूसी कोतुम ज़रा संभल कर सुलझानाहर वक्त तुम्हे याद करते रहता हैइसे ज़रा प्यार से बहलाना
तुम मिलो तोखुशी से मर जाऊंगाना मिलो तोगम से मर जाऊंगाआधेअधूरे से हीठीक हो तुमनहीं तो मै हर हाल मेंमै मर जाऊंगा
उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ सेलोगों का दिल भर जाता हैतुम गुज़र जाओ जिस जहाँ सेउस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है
मैं ठीक हूँ और मौसम भी अच्छा हैतुम हो तो ज़िन्दगी अच्छीऔर सब कुछ अच्छा है
उन्होंने हमें देखाहमने उनको देखाफिर उन्होंने मुस्कुराकरआईने में खुद को देखाऔर फिर खुद में हमको देखा
प्रेम तो मिलन जुदाई से परे होता हैउनके साथ बिताया हुआ एक पल भीसौ जन्मों का सुख के बराबर होता है
प्रेम का अर्थ सिर्फ़ प्रेम करना है
प्रेम के बदले प्रेम चाहने वाले
नहीं जानते कि प्रेम क्या होता है
***
तुझमे डूब जाने का
खतरा है
और खुद को डूबने से
बचाना भी है
अजीब सी उलझन है
और डूब भी जाना है
***
![]() |
...कब किससे और कहां हो जाएबता नहीं सकते......प्यार कहते है जिसेउसे जता नहीं सकते...
... प्रेम भी एक रोग हैदर्द पहले होता है......और फिर महसूस होता है किहुआ है
तुम और तुम्हारी यादें मेराक़िरदार बदल देते हैदिन तो ढल जाता है शाम कोमौसम बदल देते हैये रात ये चाँद ये चाँदनीकमाल कर देतेतुम याद बहुत आते होबस तुम्हारी याद दिला देते है
मै नाराज़ होकर भी उनसेनाराज़ नहीं हो सकताउन पर आया गुस्सा भीपानी की तरह बह जाता है
तुमको छूने से भी ज्यादातुमसे प्रेम करना बहुत अच्छा लगता हैमेरे नजरों की खूबसूरती कोतुमसे दिल लगाना बहुत अच्छा लगता है
जिससे प्रेम होउसकी क्या अच्छाईं और क्या बुराईउससे दुख मिलना भीसौभाग्य की बात होती है
प्रेम में कुछ कहने-सुनने कीकुछ समझाने कीआवश्यकता ही क्या हैप्रेम में मन से मन की बातमन से ही होती है
तुम मेरे लिए और मुझसेकभी भी नाराज़ मत होनामेरी उम्मीदों से ज्यादा मेरे लिएतुम्हारा खुश रहना जरूरी है
ना किसी शब्द से ना भावना सेआपका मन भी कितना भरपूर हैना किसी सर से ना गीत सेआपकी आवाज़ भी कितनी मधुर हैना किसी वाद्य से ना संगीत सेबस आपसे लगाव ज़रूर हैना किसी मदिरा से ना भाँग सेआप का होना भी कितना सुरूर हैना किसी रूप से ना खूबसूरती सेबस आपके लिए आतुर है
एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।एक कमरा, एक थाली और एक कटोरी ले आएंगे।और चम्मच खो गया तो, फिर तो हम दोनों भूखे रह जायेंगे।अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!वो हमें अपने हाथों से खिलाएंऔर हम उनके हाथों से खायेंगे।एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।एक बिछौना, एक तकिया और एक रजाई ले जायेंगे।और घर पर मेहमान आ गए तो, फिर तो हम जागते रह जायेंगे।अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!वो हमें गाना गाकर अपनी गोद में सुलाएंऔर हम सुकून से सो जायेंगे।एक दिन हम और आप भी मिल ही जायेंगे।एक दिल, एक जान और एक धड़कन बन जायेंगेदिल की बस्ती में, महंगी सस्ती में, गुजारा कर लेंगे।और कार की जरुरत हुई तो, फिर हम दोनों घूमने कैसे जायेंगे।अरे नहीं नहीं,,, ये भी तो हो सकता है!हम उनको अपनी बाहों में उठाकर घुमाने ले जाएंऔर हम सारा जहान घूमकर आयेंगे।
मेरे दिल में तुम रहती होदिल में गुफ़्तुगू होती हैमाना कि तुमसे बात नहीं होतीफिर भी बहुत सारी बातें होती है
मैं ठीक हूँ और मौसम भी अच्छा हैतुम हो तो ज़िन्दगी अच्छीऔर सब कुछ अच्छा है
जब तुम बहुत याद आते होतो तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूंजब तूम्हारी तस्वीर देख लेता हूंतब तुम बहुत याद आते हो
हर किसी के लिए दिल धड़कता नहींप्यार उसी से होता है जो यादों में रहता हो
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
प्रेम ना कोई कर्ज ना व्यवहार हैप्रेम जीवन को और जीना सिखाता है
राँझा की ख़्वाहिश हीकितनी होती हैवो तो अपने हीर केएक झलक का दीवाना है***
प्रेम दुख का कारण नहींजिस दिन हम प्रेम कोसमझ जाएंगे उस दिनसुखी हो जाएंगे
ये कैसी बेचैनी और खुशी भरी पड़ी है तुम्हारी यादों मेंमुझे सोने ही नहीं देती
शायद मै सांसें कम लेता हूँ
शायद मै वक्त कम देखता
पलकें भी कम झपकती होगी
इतना तुम्हें याद करता हूं
शायद मै खुद को भूल जाता हूँ
शायद मै सबको भूल जाता हूं
चाहेगा नहीं कोई इतना जितना
तुम्हें चाहता हूँ
परवाना तो शमा के लिए हीमर मर के जीता हैशमा के बिनामर जाने का क्या फायदा
अब कोई दूसरा नहीं आएगाजिंदगी में💓उनका अंदाज़ तोभगवान से भी ज्यादा अच्छा है💓
प्रेम तो सब करते हैंमुझसे भी करते हैं🌟बात ये है कि उनके जैसामुझसे कोई भी प्रेम नहीं करता 🌟
तुम अकेले ही मुझे देख लो
तुम अकेले ही मुझसे बात करो
दुनियां हो तुम मेरी
बस तुम मेरे साथ रहो
उनको देखे बिना भी
उनसे मिले बिना भी
मोहब्बत तो होती है
उनसे बात किए बिना भी
उनमें खास बात हैखास बात में वो हैमेरी हर बात भीउनसे ही खास है
आओ मै तुम्हारे पैरों को दबा देता हूंतुम सुबह से श्याम काम करके थक जाती हो
वो हम से जुदा किसी वक्तकिसी घड़ी होते ही नहींवो वहां याद करते हैंतो यहाँ महसूस होता हैवो वहां नाराज़ होते हैंतो उदासी यहां छा जाती है
मेरी तरफ़ से तुम खा लेनातुम्हारी तरफ़ से मैं खा लूंगाकभी ये मत सोचना कि मैने खाया नहींमैने खाया ये समझकर तुम खा लेनातुमने खाया ये समझकर खा लूंगाहम दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखेंगेतुम वहां अपना ख्याल रखनामै यहां अपना ख्याल रख लूंगा
मुझे तुम्हारा आना-जाना महसूस होता हैतुम्हारा तुमसे याद करना महसूस होता हैदेखो तुम इतने प्यार से मुझे याद किया ना करोमुझे दिल में कुछ-कुछ होना महसूस होता है***
![]() |
| |
सीने में छुपा लोतो दिल बन जाऊंएक एहसास हूँदिल में बसा लोतो मोहब्बत बन जाऊं
***
तुमको शब्दों में छिपाकर रखा हैतुमको शब्दों में सजाकर रखा हैदिल में रहते हो तुमतुम्हरा नाम छुपाकर रखा है💞दिल में इतना भर गए तुमतुमको शब्दों में लिखकर रखा है💞नज़र में रहते हो तुमतुमको तस्वीर में उतार कर रखा है💞भावना में दबे हो तुमतुमको आत्मा में समाकर रखा है💞सोचा एक दिन किसी और के हो जाओगेकिस्से में उलझाकर रखा है 💞
रूह से याद किया हैहवा में एहसास मिलाया हैज़रा महसूस कर के देखनाहमने संदेशा भेजा है
कुछ भी अच्छानहीं लगता मुझेहा पर प्यार से दिया हुआसबकुछ
***
नज़रों की येकैसी प्यास होतुम,तुम्हे कितनाभी देखूं दिलनहीं भरता,
पता था कि अब वोजल्दी नहीं मिलेंगेहमने उनको जी भरकरदेख लियासब लगे थे अपने अपने काम मेंहमने उनकोआंखों में भर लिया
उनका तो गुस्सा भी बहुत प्यारा हैडर तो इस बात का लगा रहताकि कहीं वो हमसे नाराज़ ना हो जाए
सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भीनहीं छिपतीयहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हारहज़ार बार किया जाता है***
रह-रहकर दिलरोने को आता है,लगता है कि अब उनसेबात कर लूँ
ये दुनिया वाले हमे एक होने नहीं देंगेआओ चलो भाग चलते हैसुबह से श्याम काम करूंगाआओ हम अपना घर बसाते हैये दुनिया वाले हमे जीने नहीं देंगेआओ हम दो से एक हो जाते हैहम दोनों उम्र भर साथ रहेंगेआओ हम एक से तीन हो जाते हैआओ हम इस दुनिया मेंअपनी एक दुनिया बसाते है
उनसे और बहुत सारी बातें हुईंजो भी गीत उनको पसंद थेवो मैने सारे सुन लिए
सब कुछ कितनाबेकार सा लग रहा हैवो आते तो महफ़िल मेंरौनक आ जाती
पहला पहला नशा है, पहला इज़हार हैचाँद को दाग है, हाँ मुझे तुमसे प्यार है,
गलती हो भी कोई अगर
खूबसूरत होनी चाहिए
इश्क़ हो भी किसी से मगर
मशहूर होना चाहिए
ज़रूरी बन जाता है तुमसे बात करनातुम्हारे शब्दों से मेरी उम्र बढ़ती है
और हम उनसे कभी कह हीनहीं सकते कि हमसे एकखता हो गई है, हमे उनसेमोहब्बत हो गई है,
***
आपका आना ज़रूरी हैतोहफ़ा तो आप खुद हो***
कभी खुशी है कभी गम हैमोहब्बत में कभी राहत कभी दर्द
तुम मुझसे पहले आना, नहीं तोसाथ-साथ आना, नहीं तो मै पहलेआऊँगा, पर ज़रूर मिलना !
इन आँखों में भीकमाल के बसे है वोहमे ख़्वाब भी उनके आते हैतो सच लगने लगते है
तेरे सुरमे के सदके मेंमै खो जाऊँहाँ कह दे जो तू अगरतेरे नूर की चमक मेंमै सो जाऊँ
खुद ही खुद सेबातें करते हैउनसे कहना बहुत कुछरह जाता है
***
उनके सामने जाना चाहता हूँऔर उनसे ही छिपना चाहताभीड़ में नज़र तो उनको ही ढूँढ़ती हैऔर उनसे ही शर्मा जाता हूँ***
वो तो चली गईएक बार मेरी ओर देखकरमुस्कुराकरऔर मै दिन भर मुस्कुराता रहा
जिंदगी बहुत खूबसूरत लगने लगती हैजब कोई हमे हमारी तरह मिल जाता है
***
तुम्हारी खुशियां मेरी खुशियों से जुड़ीतुम्हारे गम मेरे गम से जुड़े हैंतुम हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहनातुम्हारी जिंदगी मेरी जिंदगी से जुड़ी है
जो पसंद आता है जो दिल परछा जाता हैउनका एहसास खुशबू की तरह हैसांसों में समा जाता
***
एक बात परगौर कियावो मेरी मोहब्बतकम औरदीवानगी ज्यादा है
***
चमन में खिलते फूल सीमुस्कराहट उनकीवो मुझे देखकर मुस्कुराते हैतो दिल गुलज़ार बन जाता है
काम के सिलसिले मेंबाहर जानें से दिल मचल जाता हैऔर वो कहते है किहम आपका इंतज़ार करेंगे
कितनी बार कहा तुमसे कि मुझसे बात किया करो
तुम्हारी बातों से सिर्फ़ दो चार दिन का गुजारा होता है
बात ही पूरी नहीं होती वो दूर जाती है
तो कुछ रह जाता है
कभी कुछ कहना रह जाता है तो
कुछ पूछना रह जाता है
तुम्हारे साथ चलते-चलतेमंजिल कमपर रास्ते बहुतअच्छे लगे।
***
मेरा मन हो तुम मेरी जान हो तुम
तुम्हीं से बना मै मेरी पहचान हों तुम
मेरी शान हो तुम मेरी मुस्कान हो तुम
एहसास से मेरी पहली मोहब्बत मेरी पहली
एक धुन सी है तुम्हारी यादेंतुम्हें सोचने मेंवक्त का पता ही नहीं चलता
सोने की रेत सी जुल्फें उनकीचमकती मोतियों सी आंखेंवो तो ख़यालो से भी ज्यादाखूबसूरत निकलेऔर फूलों की पंखुड़ियों सेहोंठ उनके
जो आपसे अप्रसन्नहो सकता हैंवो आपसे प्रेमनहीं कर सकताजो अपके अप्रसन्नता सेदुखी हो जाता हैउससे ज्यादा आपसे कोईप्रेम नहीं कर सकता
सबके लिए लिखता हूंपर उन सब की वजह एक हैमै शायर हूं सिर्फ़ उसकाऔर वो एक ही मेरी शायरी हैं
जब से उनको देखा हैहम ख़यालो में रहने लगे हैदीवानगी का कुछ ऐसा असर हुआहोश उड़े-उड़े से लगने लगे है
तुमसे मन की बातें तो बहुत करनी हैलेकिन ये वक्त और जिंदगी छोटी लगती है
पहला पहला नशा है, पहला इज़हार है,चाँद को दाग है, हाँ मुझे तुमसे प्यार है,
तुम सोच में आते हो तोलगता है कि समाने आए होतुम दिल में आते होऐसा लगता है किजिंदगी में आए हो
ना किसी शब्द से ना भावना सेआपका मन भी कितना भरपूर हैना किसी सुर से ना गीत सेआपकी आवाज़ भी कितनी मधुर हैना किसी वाद्य से ना संगीत सेबस आपसे लगाव ज़रूर हैना किसी मदिरा से ना भाँग सेआप का होना भी कितना सुरूर हैना किसी रूप से ना खूबसूरती सेबस आपके लिए आतुर है
वो साथ होते है तो कुछ...बात किया नहीं जातावोदूर जाते है तो...जिया नहीं जाताखुशी के आंसू किवो लौटकर आते है तो...रोया भी नहीं जाता
तुझसे दूर रहनामंजूर हैपर जुदा होकेजीना नहीं
शायद मै सांसें कम लेता हूँशायद मै वक्त कम देखता हूंपलकें भी कम झपकती होगीइतना तुम्हें याद करता हूंशायद मै खुद को भूल जाता हूँशायद मै सबको भूल जाताचाहेगा नहीं कोई इतना जितनातुम्हें चाहता हूँ
तुम बहुत खूबसूरत होदिमाग से लेकर दिल तकख़ूब सीरत होहीरे मोती सोना चांदी कुछ भी नहींअंधेरे में चमकती दौलत होये झुमके की छनछनाहटपायल की झंकारजैसे ख्वाबों के मूरत की सच्ची सूरत हो
मेरा दिल तेरे दिल में धड़कता हैतेरा दिल मेरे दिल में धड़कता हैमै नाराज़ भी तुझसे होता हूंतो खुदसे नाराज़ हो जाता हूंतुझको हंसता हुआ देखता हूं
प्यार में सब कुछजायज़ हैसाथ-साथ जीनामरना भीजुदा होकर जीना-मरना भी
ये दुनिया वाले हमे एक होने नहीं देंगेआओ चलो भाग चलते हैसुबह से श्याम काम करूंगाआओ हम अपना घर बसाते हैये दुनिया वाले हमे जीने नहीं देंगेआओ हम दो से एक हो जाते हैहम दोनों उम्र भर साथ रहेंगेआओ हम एक से तीन हो जाते हैआओ हम इस दुनिया मेंअपनी एक दुनिया बसाते है
उनसे दूर जाकर कुछ ऐसा लगारोशनी तो थी जिंदगी मेंपर जैसे आंखों को खो दिया
उनका होना अच्छा लगता हैदिखाई देना अच्छा लगता हैबात ना होते हुए भीजिंदगी में होना अच्छा लगता है
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत हैमुहब्बत होने से पहलेजिन्दगी खूबसूरत हैमुहब्बत मिलने के बाद
जो होना था वो हो गयादिल खोना था खो गयाजवानी थी जोश थाप्यार होना था हो गया
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
ख़यालों में आऊंगा ख़्वाबों में आऊंगाकैसे रोकोगे मुझे मै मिलने आऊंगा
अगर दोनों खुश है
अपनी जिंदगी में
तो तीसरे का निकल जाना ठीक
***
मन नहीं लगता अब किसी काम में
उनसे एक बार बात हो जाए
तो कुछ काम निपटा लूं
***
और सहा नहीं जाता
कुछ कहा नहीं जाता
अब उससे बात किए बिना
एक पल रहा नही जाता
***
तुम्हे बर्दाश्त करने का सवाल ही नहींतुम्हारी इज़्ज़त बहुत करता हूँतुम रूठ जाती हो मुझसेमै खुद से रूठ जाता हूँ
जो प्यार करता हैवो शक नहीं करताजो शक करता हैवो प्यार ही नहीं करता
तेरा जिंदगी में ना होना ही सही
पर ज़रूरी है होना कहीं ना कहीं
मेरे दिल के दर्द ने मुझसे कहा
अब तो तेरे बिना जीना ही नहीं
उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ सेलोगों का दिल भर जाता हैतुम गुज़र जाओ जिस जहाँ सेउस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है
पूरी जिदंगी जीना है उनके बिनाइस ख़याल से ही हम बार-बार मर जाते है
अपनी-अपनी खुशी, अपने-अपने गम,खुश तुम, खुश हम
ना मै उससे अब बात करूंगा
ना मिलूंगा
ना उससे दूर जाऊंगा
ना उसे भूल पाऊगा
***
![]() |
तेरा दूर चले जाना
कुछ इस तरह लगा
जैसे खुद के मरने की खबर
खुद ही सुनी हो
वो बात करना नहीं चाहतीसुनना नहीं चाहतीमोहब्बत तो बेशुमार हैऔर मोहब्बत ही करना नहीं चाहतीपरवाह तो है उसे मेरीवो मिलना नही चाहतीकैसे टूटा दिल उसकावो देखना नहीं चाहतीदिल में बसाकर बंद कर दिया मुझेनफ़रत भी करना नहीं चाहती
मोहब्बत का गमबहुत छोटा होता हैउसके लिएजिसे जिंदगी ने सताया हो
तुमको तो अपना मानता था मैलेकिन तुमसे अच्छे तो गैर निकलेदिल की बातें करता था तुमसेलेकिन तुम तोगैरों से भी ज्यादा गैर निकले
ये दिल तुम्हारा ही घर है
तुम को क्या लगता है
जब चाहो लौटकर आना
कौन रोकता है
मत पूछ कितनी मोहब्बत हैं तुझसे
मै मरकर भी बच गया
दीवानगी पर लोग हँसते हैं
तेरी मोहब्बत ने मुझे पागल कर दिया
गुसा भी तुम्हीं पर आता
नाराज भी तुम्हीं से होता है
फिक्र भी तुम्हारी है
तुम्हीं से झगड़ता हूं,
शिकायत भी तुम्हीं से है
प्यार भी तुम्हीं से करता हूँ
उनको हमसे मोहब्बत हो गईऔर वो दूर चले गएफिर एक बार भी हाल पूछनाजरूरी नहीं समझा
मेरे बिना भी तुम खुश रहनाजहां भी रहो अपना ख्याल रखना
मिलेंगे उनसे तो कह देंगे
कितने मजबूर थे हम
उनसे दूर होकर भी
उन्हीं के पास थे हम
छोटे-मोटे गम आते-जाते हैपर जीना तुमसे आता हैतुम फिर से याद आते होबाकी सब पीछे छूट जाता है
अब कुछ पाने से खुशी नहीं मिलतीकुछ खोने का डर नहीं सतातामैंने तुमको खोया हैअब मौत से डर नहीं लगता
हमे दर्द की आदतहो चुकी हैअब हमे दर्द ही दोप्यार दोगे तो मर जाएँगे
भूल जाओ एक दिनवो यादें कैसीभुलाने की कोशिश करो जिसेवो भुलाया नहीं जाता
गलती तो उनसे भी हुई हैपर वो माफ़ी नहीं मांग सकते
उससे बहस करना मेरे बस की बात नहीं थीजिसके सामने मै खुद को भूल जाता था
उसके सामने हँसना अच्छा लगता हैउसी के सामने रोना अच्छा लगता हैजो क़िस्मत में नही होताउसी का आस-पास होना अच्छा लगता है
गुरूर उनका भी नहीं जातारूतबा हमारा भी कम नहीं होतामन तो आज भी उनसे बात करने का होता हैलेकिन बात किया नहीं जाता
पता नहीं क्या मांजरा हैउसकी याद एक पल के लिए भी नहीं रुकती
मुझे दर्द देकर अगर उसे खुशी मिलती हैतो ये दर्द मुझे और चाहिएअगर मेरे खुशी से उसे खुशी मिलती हैतो ये दर्द भी मुझे नही चाहिए
सिर्फ एक ग़लतफ़हमी और जिंदगी भर का गमवो जुदा हो गए हमसे और जुदा हो गए उनसे हम
दिल के मरीज थे मरते मरते बच गएउन्हें क्या पता वो क्या बोल गए
हां मैं उससे आज भी बात करता हूंवो बात नहीं करतीमै ही उसकी जगह लेता हूं
क्या बात ना करूंतुमसे दूर रहनाचलो में मर जाता हूंतुम खुश रहना
जिसके सामने पूरी किताब रख दीमुझे उसने भी ना समझा
रहा होगा मै भी कहीं गलतपर दिल उसने भी मेरा दुखाया है
अंदाजा नहीं उसे मेरी तड़प कामैने ख़ामोशी कोअपने गले से लगा लिया
![]() |
|
कुछ भी ठीक नहीं थातुझे भुला दिया थातेरी यादें और दर्द भीकितने जरुरी है
![]() |
कभी-कभी बात होती थी उनसेअब वो नहीं तो पता चला किकितना अकेला हूँ मै
![]() |
कितनी बार कहा तुमसे
कि मुझसे बात किया करो
तुम्हारी बातों से सिर्फ
दो चार दिन का गुजारा हो जाता है
***
उनसे दूर जाकर कुछ ऐसा लगारोशनी तो थी जिंदगी मेंपर जैसे आंखों को खो दिया
![]() |
|
तुझे खोकर ही तुझे समझातुझे पाकर भी तुझे खोयालायक भी नहीं था मै तेरेतुझे खोकर मै बहुत रोया
तुमको तो अपना मानता था मैलेकिन तुमसे अच्छे तो गैर निकलेदिल की बातें करता था तुमसेलेकिन तुम तोगैरों से भी ज्यादा गैर निकले
ये दिल तुम्हारा ही घर हैतुम को क्या लगता हैजब चाहो लौटकर आनाकौन रोकता है
दर्द भी कोई हमारा - तुम्हारा नहीं होताटूटा मन कोई सवाल भी हमारा नही होतागम में मदिरा भी साथ छोड़ देती हैकोई सनम कोई यारा नहीं होतानया पुराना और पुराना बेगाना हो जाता हैरूठा टूटा अपना सपना हो जाता हैकौन किसे चाहे यहाँअँधेरे में नयन का भी सहरा नहीं होताउडते होश तनहा कोईखयाल-ए-ज़ेहन भी हमारा नहीं होतादिन-ब-दिन ढलती शामडूबती नैया का किनारा नहीं होता
मरते-मरते बच भी जाओगेहर किसी से दोस्तीअच्छी नहीं होतीमुश्किल से बच भी पाओगेकिसी एक से भी मोहब्बतअच्छी नहीं होतीलगाव से दूर रहना मेरे दोस्तहमदर्दी अच्छी नहीं होतीमिलते हे यहां दिल से दिलहर किसी से दिल की बातअच्छी नहीं होती
दिल से लगा कर चला जाऊंगादिल में बसा कर चला जाऊंगातुम जीत जाओमै हारकर चला जाऊंगा
उनसे कभी मन भर केबात ही नहीं हुईकभी समय और मौका नहीं थातो कभी माहौल नहीं था
इश्क़ में अक्सरदिल टूट जाता हैजानसे ज्यादाचाहो जिसेवो बेवफा होता है
उस जहाँ से नहीं मै जिस जहाँ सेलोगों का दिल भर जाता हैतुम गुज़र जाओ जिस जहाँ सेउस जहाँ से मेरा दिल उतर जाता है
सबकुछ तो बर्दाश्त कर लूंगापर दूरी कैसेजिसे आपबीती सुनाई होउससे थोड़ी सी बात कैसे
सच्ची मोहब्बत तो छिपाने से भीनहीं छिपतीयहाँ झूठी मोहब्बत का इज़हारहज़ार बार किया जाता है
शायद वो आपसेबात नहीं कर सकताशायद वो आपसेबात करना नहीं चाहताजिसे हर बार खुद होकरबात करना पड़ेवो शायद अपको भूल गया होगा
उनका होना अच्छा लगता हैदिखाई देना अच्छा लगता हैबात ना होते हुए भीजिंदगी में होना अच्छा लगता है
तुम ना थे तो कुछ भी अच्छा नहीं थातुम थे तो सब अच्छा थाआज सब अच्छा भी हो तो क्या
अगर दोनों खुश हैअपनी जिंदगी मेंतो तीसरे का निकल जाना ठीक
प्यार की बात ना करोलोग खेल खेलते हैवफा की ना करोलोग एहसान करते है
जब चाहा बात की जबचाहा याद कियाये क्या ख़ामोश हो गएक्या काम बाद कियाजब कहा कि अपनाज़रूरत थी तो वाद कियाबदले के बदले यारी कीबदले के बदले साथ दियाजब मतलब था तो तकलीफ़ दीये क्या हिसाब लाद दिया
तेरा दूर चले जाना कुछ इसतरह से लगाजैसे ख़ुद के मरने की खबरख़ुद ही सुनी हो
और हम उनसे कभी कह हीनहीं सकते कि हमसे एकखता हो गई है, हमे उनसेमोहब्बत हो गई है,
हाल नहीं पूछेगी वो मेरा अबअपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं वो अब
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत हैमुहब्बत होने से पहलेजिन्दगी खूबसूरत हैमुहब्बत मिलने के बाद
खूबसूरत दिखाना चाहते हैसूरत दिखाना चाहते हैसीने में पत्थर रखकरदिल दिखाना चाहते है
रोज़ देखता हूं अपनी चाँदनी कोलेकिन वो बहुत दूर हैमै जमीन हूँ वो आसमान है
तेरी यादें सबूत हैमेरी सच्ची मोहब्बत कीऔर मै गवाह हूँ उनका
वो झूठ कहती है कीअब वक्त नहीं मिलताहकीकत तो ये है किअब उसे बात करनाअच्छा नही लगता
दोनों अपनी-अपनी जगह सही थेआग किसी तीसरे ने लगाई थी
काश उसके लिए मैकुछ कर पाताउससे उसके सारेगम लेकरअपनी सारी खुशियांउसे दे देता
जिंदगी को छूकर बैठे है, मौत कोआजमाकर बैठे है,ये जीना मरना क्या होता है,हम दिल हारकर बैठे है,क्या पता मोहब्बत क्या होती है,हम दिल लगाकर बैठे है,कैसे-कैसे मर्ज है. ये क्या दवा है,हम तो दिल से बीमार बैठे है,क्या पाता चाहत क्या होती हैहम होश गवाकर बैठे है
उतने अच्छे तो नहीं थे हमउतने सही तो नही थे तुममाना कुछ गलतियां हमसे भी हुई थीपर उतने बुरे तो नहीं थे हम
मोहब्बत में फ़िक्र बहुत होती हैमोहब्बत में यादें होती हैयहाँ हाल पूछा जाता हैमोहब्बत में बातें होती है
उससे पूछ कर तो देखोकि कौन है उसका अपना ?उसके हा मे भी मै छुपा हूँ !ना में भी मै छुपा हूँ!
जिंदगी ने दस्तक दीमै कुछ मिटा कर आयादिल की सनक थीसब कुछ लुटा कर आयाजो था वो दे दियाबचा खुचा बाँट कर आयाखतरों की भनक थींदिल में कसक थीचाँद को डुबो करसूरज को काट कर आयापल भर की चमक थीझूठी महक थीउजालों से दूरअँधेरो में लौट कर आया
ज़िंदगी में कभी येमत सोचो कि किसीको अपने किए पर...पछतावा होगा
सच नहीं हो वैसे जैसे हो कोई सपनावो फरिश्ता लगा मुझे जैसे हो मेरा अपना
जिंदगी में कभी भी प्यार मत करनाअगर कोई करता है तो उसेइंकार मत करना
उसके नज़दीक जाकरउससे दूर जाने से अच्छा हैकि मै दूर रहकर हीउसके पास रहूं
मनमानी करने वालेबहुत मिलेंगे यहांदिल रखने वाले जिंदगी मेंकभी-कभी मिला करते है
ऐसा नहीं कीप्यार खत्म हो गयाबस मिला ही नहींकरने वाले को
दिल लगाते हो प्यारकरते होदिल तो लग जाता हैशायद दिमाग़ चलाते हो
होंगे उनके चाहने वाले उसके चाहनेवाले भी कम नहींइन सब में वो नहीं उन सब में वो नहींपानी कम चाय ज्यादा अब नशे मेंवो नहींखाली-खाली जाम सारे अब पीने मेंमरहम नहींअब नहीं रहता कोई मयकश यहां अबकिसी बोतल में दम नहींवो तो वैसे भी बदनाम है उसका कोईनाम नहींहकाल दिया गया जहां से वो वहां उसकाकोई काम नहींऐसी भी क्या जिंदगी यहां खुश वो वहांखुश वो नहींहो सके तो उसे दिल में रखना अब कोईगम नहीं
न जाने मुझे आजकल क्या हो रहा है,शराब थोडी ही पीता हूँ,पर पीने के बाद वो ही याद आ रहा है।
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
![]() |
हाथो में शराब की बोतलआज सीने में एक नया दर्दबस लाइलाज थाऔर आया तेरे दर...
पहले से ही पी रखी थींबनाओ पैक मुझे और भी पीना हैहां वो चिलम भी जला दोमुझे वो भी पीना हैकुछ जल रहा है अंदरमुझे सब कुछ फूँक देना है
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
मै जिस दिन लिखना छोड़ दूँ
समझ लेना
सुधर गया हूँ
नहीं तो गुज़र गया हूँ
Ebook:
Read





























-01.jpeg)






































.jpg)

















-01-01.jpeg)



























.jpg)








































































.jpg)



