एटीट्यूड शायरी | 2025 | Best attitude shayari



तुम इल्तिजा करो और

हम ना माने ऐसा तो नहीं

तुम हुकुम करो आर हम माने

ऐसा भी तो नहीं


Attitude

जो मुझे पसंद नहीं वो नहीं
बात ख़त्म

Best attitude dialogue

किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता
किसी से कुछ भी नहीं माँगता
मै वो इंसान हूँ
जो कुछ भी नहीं चाहता


मै भीड़ में नहीं जाता
किसी कतार में नहीं रुकता
ख्वाहिशों को मार सकता हूँ
किसी के लिए नहीं रोता
कम समझाता हूँ हर बात को
चीजों को क़ीमत नहीं देता
चाँद सितारों को देख भी लूँ अगर
खूबसूरती पर नहीं मरता




कुछ खरीदना हो 
तो मै नहीं सोचता
मै पैसे नहीं गिनता
जिस चीज़ पर मेरा हाथ पड़े 
वो मेरी 
मै कीमत नहीं पूछता



तुम ना मिलो ना बात करो
कोई बात नहीं
कोई हमें भूल जाएँ
ऐसा मुमकिन नहीं


रहते थे तुमसे पहले भी
रहते थे तुम्हारे साथ भी
हमे यूं ही ना समझो
रह लेंगे तुम्हारे बाद भी


हमे दिखावे के रिश्ते पसंद नहीं
हम रिश्ते दिल से निभाते है
मिलो तो हाल भी मत पूछना हमारा
अगर दिल रखने के लिए बात करते हो

Attitude

दूसरी जिंदगी मिली है
पुरानी जिंदगी को नहीं जानता
मै मरकर जींदा हुआ हूं
पुराने लोगों को नहीं पहचानता


मै रिक्वेस्ट नहीं करता
किसी के पीछे नहीं भागता
कभी भी-किसी से भी-जरा सी भी
शिकायत नहीं करता

Attitude dialogue

मुझे कोई भी ignore नहीं कर सकता
मै follow उसी को करता हूं
जो मुझे पसंद करता है


हर किसी से मिल जाऊँ
ऐसी पहचान नहीं मेरी
उंगलियों पर गिन सकूँ
इतने ही ख़ास लोग है मेरे
-

Attitude
Attitude

फुदकने दो दुनियां वालों को

जैसे चाहे

हम अपनें अंदाज में जिएंगे


Attitude

अब याद रखूँगा अपनी गलतियों को
कुछ गलतियाँ फिर कभी भी नहीं करूँगा
और कुछ गलतियाँ फिरसे बार-बार करूँगा


जब कुछ पाना चाहूँ
तो अंजाम नहीं देखता
जब कुछ खोता हूं
तो अफ़सोस नहीं करता
मुझे नापसंद करने वालों
गलत ना समझो
मै तुम्हारे बारे में नहीं सोचता


जहाँ भी जाता हूँ दिलों पर राज करता हूँ
प्यार से मुझे लोग परशु कहते है

Attitude

जो मांगकर मिले वो मुझे नहीं चाहिए

और जो मांगकर भी ना मिले

वो तो मुझे बिलकुल भी नहीं चाहिए



मै बदले में सबकुछ छोड़ सकता हूं
लेकिन मुझसे गलत लोग बर्दाश्त नहीं होते


हाँ मुझे बहुत गुरूर है

अपने आप पर

लेकिन मेरा ये ग़ुरूर भी

बहुत अच्छा है



कोई कुछ भी सोचे
मै वो ही कहता हूं
जो मुझे कहना होता है
कोई कुछ भी कहें
मै वो ही करता हूं
जो मुझे करना होता है


सुनो अगर भुला दिया है तुमने मुझे
तो बात मैं भी नहीं करूंगा
-


ज्यादा प्यार बर्दाश्त नहीं होता
नफ़रत अच्छी नहीं लगती
इज्जत की भूख नहीं हमें
बेइज्जती अच्छी नहीं लगती


हालचाल पूछो

पूछो कि क्या चल रहा है

लेकिन ये मत कहना

कि क्या करना है



खुद कमाते है
खुद की खाते है
किसी के बाप से नहीं मांगते
खुद की पीते हैं


आप जिनसे डरते हो ना
हमने उनको भी कई बार डांटा है


मुझसे बात ना करने का मन बनाने वाले
तुम्हारी शक्ल जिंदगी भर नहीं देखूंगा


कभी-कभी मिलूँगा रोज़ नहीं
दिन में एक बार मिलूँगा बार-बार नहीं
ना उठाओ तो कॉल एक ही बार करूँगा
दोबारा नहीं


ना हमने किसी से कुछ मांगा है

ना किसी को मना किया है

जो भी मिला किस्मत से मिला है

फिर भी लोगों का दिल जला है


जो लोग अपनी तहज़ीब भूल जाते हैं
इज्ज़त हम उनकी भी किया नहीं करते


कोई आकर मुझे सलाह दें
मैं इतना भी बेवकूफ नहीं हूँ


किसी से दूर नहीं जाता
किसी का साथ नहीं छोड़ता
परशु हूं
किसी का भरोसा नहीं तोड़ता


टूटा पत्ता फिरसे नहीं जुड़ता
जला हुआ फिरसे नहीं बनता
मेरा दिल कभी भी मत तोड़ना
मै दोबारा नहीं मिलता
मुझे कभी भी मत खोना
मै पहले जैसे नहीं मिलता
कभी भी धोखा मत देना
मै फिर से यक़ीन नहीं रखता


कोई होगा मूझसे भी बेहतर
लेकिन मै किसी की तरह नहीं
मेरी तरह कोई नहीं


Hindi attitude shayri

मै शिकायतें नहीं करता

अफ़सोस नहीं करता

नहीं कहता 

कि ऐसा होना चाहिए था

नहीं कहता 

कि ऐसा होता तो अच्छा होता


जो लोग मुझे नहीं समझते

समझाना में भी उनको ज़रूरी नहीं समझता



मै किसी को पसंद करता हूं

इस बात पर यकीन मत करना

मुझे खुद की निकाली

बुरी तस्वीर अच्छी नहीं लगती



जिसकी ढेर सारी ख़्वाहिशे

कई सारे सपने हो

वो बहुत गरीब

मै तो ऐसे भी अमीर हूँ

-


मै जो भी करता हूं

बिलकुल सही करता हूं

और उस बात का मुझे

जरा सा भी अफसोस नहीं होता


एक बात का सुकून है मुझे
कि मैने आजतक किसी का भी दिल नहीं तोड़ा
ना किसी को नाराज़ किया


माना कि खामियां बहुत है
मुझमें
बात रूतबे की हो अगर
तो अच्छे-अच्छे जल जाते है


मुझे कभी भी माफ़ मत करना
अच्छा नहीं लगता कि कोई 
मुझ पर तरस खाए


हमें समझना छोड़ दो
तुम जो समझ सकते हो न
वो ही दिखाई देंगे




हम अपने उसूल कुछ अलग रखते है
इसलिए दुनिया को अलग दिखते है


मेरे पिताजी कहा करते थे

बिल्ला अगर बीमार हो

तो चूहे को उसके पूँछ से

खेलना नहीं चाहिए


मुझे मत कहना 

Wait please 

मै चला जाऊंगा 

मत कहना 

Busy now 

सब कुछ भुला दूंगा 



मै जब चाहू तब होती है 

मेरी हर बात मूड पर होती है 


Mother Memories   life  rishte father memories  Sad  about   friendship memories 



कभी कभी मिलूंगा 

रोज नही 

दिन में एक बार मिलूंगा 

बार-बार नहीं 

अगर ना उठाओ तो कॉल एक ही बार करूंगा 

दोबारा नही



जो मिल ना सके
मुझे उसकी ज़रूरत नहीं
जिसे मैं पा न सकूं
मुझे उसकी ख्वाहिश भी नहीं



वादा तोड़ना नहीं आता
उसूल बदलना नहीं आता
शब्दों पर जीता हूं
मुकरना नहीं आता


कीमत रहने दो

जिस चीज पर मेरा हाथ पडे 

वो मेरी


हम तो बात कर ही लेते हैं

जिससे करना हो

कोई जागीरदार हो

तो ख़ुद आकर हमसे बात करें



स्वाभिमान पर शायरी 

*खाउंगा तो खुद की कमाई हुई

अगर रोटी नहीं तो भुक भी नहीं


ये तो बहुत छोटी चीज़ थी
जो मुझे नहीं मिली


मै जब बात नहीं करता
तब कुछ भी बात नहीं करता
और जब बात करता हूं
तो किसी को बात करने नहीं देता


मेरे पिताजी कहा करते थे

बिल्ला अगर बीमार हो

तो चूहे को उसके पूँछ से

खेलना नहीं चाहिए



जो दिल में होता है
वो बोल देता हूं
इरादे मेरे साफ़
बाते भी साफ़ कर देता हूं


मै कभी भी कोई भी
किसी से भी ज़रा सी भी
शिकायत नहीं करता


मुझे बदलने की बात करने वालो
ज़रा मेरी भी एक बात सुन लो
मै जैसा भी हूं खुद के लिए ठीक हूं
पहले तुम अपने आप को बदल दो


बस पहले जैसा प्यार खत्म हो जाता है
फिर दिल को उसकी कोई भी
बात नहीं भाती
गम नहीं मुझे मुझसे किसी के
दूर जाने का
एक बार जिसे भुला दिया फिर उसकी
याद नहीं आती



• category -

(1) sad shayari  सैड शायरी     (2) Breakup love💔

(3) सुंदर विचार   (3) Love shayari ❣️   (4) Mother मां

(5) Attitude      (6) रिश्तों पर सैड शायरी      (7) शराबी 

(8) heart touching   (9) father पिताजी  (10) 

Family रिश्ते  (11) God भगवान / भक्ती       (12) 

memories यादें 

(13) Friendship दोस्ती  (14) Motivational  (15) 

people लोग


Ebook:

https://amzn.in/d/i8cwRNv


https://amzn.in/d/eVprfPO


https://amzn.in/d/avEKEDZ


https://amzn.in/d/8PH4Wad


https://amzn.in/d/afayM8H


Attitude poetry ebook

https://amzn.in/d/a5Uw354


Friendship-ebook

https://amzn.in/d/6IMJRXa


Bhagwan par ebook

https://amzn.in/d/aq8gfgP


Ebook-shayari-rishte

https://amzn.in/d/50OQ7mI


Hindi-shayari-book

https://amzn.in/d/e6LSF71


Hindi book quotes

https://amzn.in/d/7p6RlOg














Post a Comment

0 Comments