![]() |
Love shayari |
कैदी इश्क के हम वक्त बदलता है
मगर आदत नहीं जाती
इश्क इबादत है प्रेमी मरते है
मगर दिल से चाहत नहीं जाती
जीवन में धारण करने योग्य वस्तु
केवल 'घृणा' है
प्रेम' से ही सबकुछ प्राप्त करना संभव है
इत्र कहूं खुशबू कहूं,
या गुलाब कहूं
हर रिश्ते की महक है तुम में
अब तुम ही कहो
कि मैं तुम्हें क्या कहूं
कोई भी इस दुनिया में बदसूरत नहीं
जिससे हो जाए प्यार
उससे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं
हर सच्चा और गहरा प्यार बलिदान खोजता है !!
सर्द में सुबह की धूप सी तुम,
तुम हो तो रुत, रुत में निखार है,
सर्द में गर्म, गर्म में सर्द सी तुम,
तुम हो तो पतझड़ में भी बहार है,
वसंत में सावन सी तुम
तुम हो तो पानी में भी ख़ुमार है,
ना स्वेत कमल, ना ब्रह्म कमल
ना रक्त कमल, ना नील कमल
है नयन कमल, है प्रीत कमल
है कमलों में सर्वश्रेष्ठ कमल
ऐसे है मेरे हृदय कमल
दिल की धड़कन भी
तुम हो ❤️
दिल है मेरे सीने में
इस बात का एहसास भी तुम हो ❤️
प्रेम का अर्थ सिर्फ़ प्रेम करना है
प्रेम के बदले प्रेम चाहने वाले
नहीं जानते कि प्रेम क्या होता है
तुझमे डूब जाने का
खतरा है
और खुद को डूबने से
बचाना भी है
अजीब सी उलझन है
और डूब भी जाना है
![]() |
कब किससे और कहां हो जाए बता नहीं सकते |
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
शायद मै सांसें कम लेता हूँ
शायद मै वक्त कम देखता
पलकें भी कम झपकती होगी
इतना तुम्हें याद करता हूं
शायद मै खुद को भूल जाता हूँ
शायद मै सबको भूल जाता हूं
चाहेगा नहीं कोई इतना जितना
तुम्हें चाहता हूँ
![]() |
Hindi quotes |
तुम अकेले ही मुझे देख लो
तुम अकेले ही मुझसे बात करो
दुनियां हो तुम मेरी
बस तुम मेरे साथ रहो
उनको देखे बिना भी
उनसे मिले बिना भी
मोहब्बत तो होती है
उनसे बात किए बिना भी
![]() |
Love quotes in Hindi |
गलती हो भी कोई अगर
खूबसूरत होनी चाहिए
इश्क़ हो भी किसी से मगर
मशहूर होना चाहिए
कितनी बार कहा तुमसे कि मुझसे बात किया करो
तुम्हारी बातों से सिर्फ़ दो चार दिन का गुजारा होता है
बात ही पूरी नहीं होती वो दूर जाती है
तो कुछ रह जाता है
कभी कुछ कहना रह जाता है तो
कुछ पूछना रह जाता है
कोई पूछे, |
कि क्या मोहब्बत करता हूँ? तो बता देना...
ना हो तो कुछ मत कहना
सुन न सकुंगा
एक दिल की बात कह रहा हूँ
हा हो तो ही कुछ कहना
कुछ खा कर सोना
अपना ख्याल रखना
बहुत कीमती हो आप
और खुश होकर सोना
मेरा मन हो तुम मेरी जान हो तुम
तुम्हीं से बना मै मेरी पहचान हों तुम
मेरी शान हो तुम मेरी मुस्कान हो तुम
एहसास से मेरी पहली मोहब्बत मेरी पहली
• category -
(1) sad shayari सैड शायरी (2) Breakup love💔
(3) सुंदर विचार (3) Love shayari ❣️ (4) Mother मां
(5) Attitude (6) रिश्तों पर सैड शायरी (7) शराबी
(8) heart touching (9) father पिताजी (10)
Family रिश्ते (11) God भगवान / भक्ती (12)
(13) Friendship दोस्ती (14) Motivational (15)
0 Comments